East Singhbhum News : पटमदा इंटर कॉलेज जाल्ला के सचिव बने विश्वनाथ सिंह सरदार
विश्वनाथ सिंह इस कॉलेज में शुरुआत के दिनों में 4 सालों तक शिक्षक के रूप में सेवा दे चुके हैं
पटमदा. पटमदा इंटर कॉलेज जाल्ला के संस्थापक सदस्य व टाटा स्टील के अधिकारी रह चुके बोड़ाम के रूपसान गांव निवासी विश्वनाथ सिंह सरदार पटमदा इंटर कॉलेज जाल्ला के नये सचिव बनाये गये. विश्वनाथ सिंह इस कॉलेज में शुरुआत के दिनों में 4 सालों तक शिक्षक के रूप में सेवा दे चुके हैं. विश्वनाथ सिंह सरदार ने कहा कि 1984 में जब वह को-ऑपरेटिव कॉलेज में स्नातकोत्तर (अंग्रेजी) की पढ़ाई कर रहे थे तब शिक्षकों की कमी से इंटर कॉलेज जाल्ला में अंग्रेजी का क्लास लेना शुरू किया.
जो लगातार 4 वर्षों तक चला. जनवरी 1988 में जब टीआइएसएस मुंबई में एमएसडब्ल्यू की पढ़ाई हेतु चयनित हुए तो इंटर कॉलेज पटमदा में पढ़ाना छोड़ दिया. 1991 में टाटा स्टील में योगदान दिया. नवंबर 2019 में वीआरएस लेने के पश्चात 2021 से 2024 तक जनजातीय सलाहकार परिषद, झारखंड सरकार के सदस्य के रूप में सेवा दी. वह रूपसान गांव के घाटवाल भी हैं. पटमदा इंटर कॉलेज जाल्ला में शासी निकाय के सदस्य चुने जाने के बाद गुरुवार को पद संभालते ही पिछले 8 माह से लंबित मानदेय का भुगतान किया. इससे शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में खुशी की लहर है. इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र के शिक्षाविदों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
