East Singhbhum News : डोमजुड़ी सोलर प्लांट में नौकरी नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने जड़ा ताला, धरना दिया
ग्रामीण धरनी दास ने जमीन के बदले नौकरी देने की मांग की
जादूगोड़ा. डोमजुड़ी स्थित सोलर प्लांट में रोजगार को लेकर जारी असंतोष शुक्रवार को उग्र हो गया. ग्रामीण धरनी दास ने प्लांट के मुख्य गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. धरनी दास का आरोप है कि उन्होंने कंपनी को लगभग दो बीघा जमीन उपलब्ध करायी थी. इसके बदले कंपनी ने उन्हें नौकरी देने का आश्वासन दिया था, पर दो साल बीत जाने के बाद भी उन्हें रोजगार नहीं दिया गया. धरनी दास ने बताया कि कंपनी ने उन्हें सुरक्षा गार्ड के पद पर नियुक्ति का आश्वासन दिया था. इतना ही नहीं इस पद से संबंधित टेंडर प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया, ताकि स्थानीय लोगों को मौका मिले. इसके बावजूद उन्हें आज तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया. उसने कहा कि दो साल से कंपनी सिर्फ आश्वासन दे रही है. जमीन भी चली गयी और नौकरी भी नहीं मिली. मजबूरी में आज गेट पर ताला लगाना पड़ा. कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है. इस मामले की जानकारी मिलने पर जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश मंडल घटना स्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारी को जल्द ही प्रबंधन के साथ वार्ता कर समाधान करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
