East Singhbhum News : घाटशिला में मौसम की मार से सब्जियों को नुकसान, आफत में किसान

बीते कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव से उत्पादन प्रभावित, दिन में धूप व रात में बारिश नेनुआ व टमाटर पर पड़ा असर

By AVINASH JHA | April 18, 2025 11:55 PM

घाटशिला. घाटशिला और आस-पास के इलाके में बीते कुछ दिनों से दिन में तेज धूप और रात में बारिश से किसानों को नुकसान हो रहा है. तेज धूप से सब्जियां झुलस जा रही हैं, तो बारिश से छोटे पौधे गल जा रहे हैं. कालचिती के ग्राम प्रधान दर्शाती सोरेन ने बताया कि आमतौर पर 15 जून तक नेनुआ की अच्छी पैदावार होती है. इस वर्ष मौसम की मार से लतर सूख रही हैं. हमने जो मेहनत और खर्च किया, वह भी नहीं निकल पा रहा है. बारिश नहीं होती, तो नेनुआ का बाजार भाव 5 रुपये किलो होता. अभी जमशेदपुर के बाजार में 25 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं, दुखू सोरेन के परिवार ने बताया कि बारिश से टमाटर सड़ रहे हैं. धूप से छोटे पौधे सूख रहे हैं. फसल बचाना मुश्किल हो गया है.

किसान आवेदन करें, मुआवजा मिलेगा : प्रखंड कृषि प्रभारी

घाटशिला प्रखंड के कृषि प्रभारी अमरनाथ पांडे ने बताया कि यदि किसी किसान की फसल या सब्जी बर्बाद हुई है, तो वे प्रखंड कार्यालय में लिखित आवेदन दें. उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों की समस्याओं की रिपोर्ट बनाकर जिला कार्यालय को भेजी जायेगी, ताकि उन्हें सहायता मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है