East Singhbhum News : बारिश से सब्जी की कीमत बढ़ी

लगातार हो रही बारिश ने जादूगोड़ा क्षेत्र में सब्जी उत्पादन को प्रभावित

By ATUL PATHAK | July 15, 2025 11:36 PM

जादूगोड़ा. लगातार हो रही बारिश ने जादूगोड़ा क्षेत्र में सब्जी उत्पादन को प्रभावित किया है. खेतों और बागानों में जलजमाव से पौधे गल रहे हैं, इससे क्षेत्र में सब्जियों की कमी हो गयी है. इसका सीधा असर बाजार में देखने को मिल रहा है. यहां कीमतें बेकाबू हो चुकी हैं. बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. गरीब तबके की थाली से हरी सब्जियाँ लगभग गायब हो चुकी हैं. मिड-डे मील योजना पर भी इसका असर देखा जा रहा है, स्कूलों में बच्चों के लिए पोषणयुक्त भोजन की आपूर्ति करना चुनौती बन गया है.

किसान भी हैं परेशान

किसानों ने बताया कि उनकी सब्जी की फसल बर्बाद हो चुकी है. आर्थिक संकट के चलते आगामी मौसम में खेती करने की क्षमता पर भी असर पड़ सकता है. सब्जी विक्रेता अनिल ने बताया बारिश की वजह से सब्जी का आवक कम हो गया है. अब दूसरे शहरों से सब्जी मंगानी पड़ रही है. इससे ट्रांसपोर्ट और थोक में दाम बढ़ गए हैं.

राखा मार्केट में सब्जियों के भाव

-पटल – 40 रुपये प्रति किलो

-झींगा – 60 रुपये प्रति किलो

-बंधागोभी – 40 रुपये किलो

-टमाटर – 60 रुपये प्रति किलो

-बरबटी – 80 रुपये प्रति किलो

-सहजन -160 रुपये प्रति किलो

-लौकी – 60 रुपये प्रति किलो

-करेला – 60 रुपये प्रति किलो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है