East Singhbhum News : जर्जर भवन में चल रहा स्कूल, खतरे में विद्यार्थी

पटमदा की जनता शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, स्वच्छ पेयजल सुविधा के लिए तरस रही है.

By AKASH | September 3, 2025 11:49 PM

पटमदा.

पटमदा की जनता शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, स्वच्छ पेयजल सुविधा के लिए तरस रही है. उन्हें जनकल्याण योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. पटमदा मॉडल इंग्लिश स्कूल का नया भवन बनने के बाद भी संचालन पुराने जर्जर भवन में हो रहा है, जहां बारिश के दौरान छत से पानी टपकता है. बच्चों की सुरक्षा खतरे में है. ग्रामीण प्रशासन से तुरंत नये भवन में कक्षाएं शुरू कराने और आवश्यक स्टाफ व फर्नीचर उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तीन डॉक्टर वर्षों से प्रतिनियुक्ति पर हैं, जिससे सैकड़ों मरीज इलाज वंचित हो रहे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी बामनी-गोबरघुसी-सारी सड़क एक वर्ष में ही उखड़ चुकी है, और कई अन्य सड़कें बारिश में बह गयी हैं. ग्रामीणों ने गुणवत्ता जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा, जन्म प्रमाण पत्र निर्गमन में देरी और मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद/सेवा योजना का लाभ न मिलने की शिकायतें भी ग्रामीणों ने उठाईं. दर्जनों ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त से शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और जनकल्याण योजनाओं में सुधार हेतु त्वरित कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है