East Singhbhum News : ऊपर पावड़ा, बहरागोड़ा किंग्स और डेमन नाइट्स टाटानगर जीते

31वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

By AKASH | December 11, 2025 11:56 PM

प्रतिनिधि,घाटशिला

एचसीएल/आइसीसी की ओर से प्रायोजित 31वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन गुरुवार को मऊभंडार स्पोर्ट्स मैदान में तीन मुकाबले खेले गये.

पहला मैच में ऊपर पावड़ा क्रिकेट क्लब घाटशिला ने 12 रनों से, दूसरे मैच में बहरागोड़ा किंग्स ने 11 रनों से और तीसरे मैच में डेमन नाइट्स टाटानगर ने 33 रनों से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया.

ऊपर पावड़ा ने एग्रिको वॉरियर्स को हराया: पहला मैच एग्रिको वॉरियर्स जमशेदपुर और ऊपर पावड़ा क्रिकेट क्लब घाटशिला के बीच खेला गया. एग्रिको ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुना.

ऊपर पावड़ा ने 8 ओवर में पांच विकेट पर 69 रन बनाये, जिसमें रॉबिन ने 18 और चंदन ने 16 रन जोड़े. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एग्रिको की टीम 6.4 ओवर में 57 रनों पर ऑलआउट हो गयी. यह मैच ऊपर पावड़ा ने 12 रनों से जीत लिया.

बहरागोड़ा किंग्स ने आरसीटी सिल्ली रांची को हराया: दूसरा मैच बहरागोड़ा किंग्स बनाम आरसीटी सिल्ली रांची टीम के बीच खेला गया. आरसीटी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण किया. बहरागोड़ा किंग्स ने 10 ओवर में आठ विकेट पर 99 रन बनाये. टीम के चीकू ने 29 और प्रिथू ने 25 रन बनाये. जवाबी पारी में सिल्ली की टीम 10 ओवर में सात विकेट पर 88 रन ही बना सकी. टीम के आलोक ने 56 रन बनाये.

डेमन नाइट्स ने यूएफसी गोलमुरी को हराया: तीसरा मुकाबला डेमन नाइट्स टाटानगर और यूएफसी गोलमुरी के बीच खेला गया. यूएफसी गोलमुरी ने टीम टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण किया.

डेमन नाइट्स ने 8 ओवर में पांच विकेट पर 122 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. प्रदीप ने 45 और बिट्टू ने 29 रन बनाये. जवाब में यूएफसी गोलमुरी की टीम सात ओवर में 89 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. यह मैच डेमन नाइट्स ने 33 रनों जीत लिया. मैच में अंपायर ए चटर्जी और एस मजूमदार, स्कोरर एस भट्टाचार्य और उद्घोषक जेके उपाध्याय व एनके राय ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है