East Singhbhum News : खेलकूद में बेहतर करियर की असीम संभावनाएं

चाकुलिया : पुरुष व महिला फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, उमड़ी भीड़

By ATUL PATHAK | November 23, 2025 12:24 AM

चाकुलिया. चाकुलिया हवाई पट्टी के समीप दक्षिणशोल फुटबॉल मैदान में शनिवार को दो दिवसीय पुरुष व महिला फुटबॉल प्रतियोगिता-2025 आयोजित हुई. एसआर स्पोर्टिंग क्लब गोधाम ने प्रतियोगिता का आयोजन किया. पहले दिन पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. इसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया. राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षक रामस्वरूप यादव ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि आयोजन समिति ने प्रतियोगिता आयोजित कर राज्य की प्रतिभाओं को अवसर देने का काम किया गया है. इस टूर्नामेंट में सिर्फ चाकुलिया प्रखंड ही नहीं, बल्कि झारखंड व पश्चिम बंगाल क्षेत्र के कई फुटबॉल टीमों ने भाग लिया. उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलकूद में बेहतर करियर की असीम संभावनाएं हैं. रविवार को महिला फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें कुल 12 टीमें खेलेंगी. जमशेदपुर, मुसाबनी, पुरुलिया, लोहरदगा, गोपीबल्लभपुर, सुंदरवन, केरुकोचा तथा कोलकाता की महिला फुटबॉल टीम इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे. फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अध्यक्ष गुराई मुंडा, उत्पल मुंडा, शंकर नायक, सचिव आर सोमाय, अजीत कुमार, चुनाराम मुंडा तथा कोषाध्यक्ष रविंद्र मुंडा, श्याम पद नायक एवं जवाहर मुंडा तथा छोटू सिंह मुंडा, राजू मुंडा, कालीचरण मुंडा, राज मुंडा, मनिंद्र महतो, राजा मुंडा आदि ने मुख्य भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है