East Singbhum News : कार की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो युवक गंभीर

बोड़ाम थाना के हलुदबनी सिदो-कान्हू चौक के पास हुई घटना

By ANUJ KUMAR | May 5, 2025 11:55 PM

पटमदा. बोड़ाम थाना के हलुदबनी सिदो-कान्हु चौक के पास रविवार देर रात हुई सड़क दुघर्टना में स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में जादूगोड़ा थाना के सीधाडांगा निवासी अमूल्य सिंह व दिनेश गोप शामिल हैं. दोनों एक ही स्कूटी पर सवार थे और लायलम गांव स्थित अमूल्य सिंह के रिश्तेदार के घर जा रहे थे. युवक दिनेश गोप के दाहिने पैर की हड्डी टूट गयी है. अमूल्य सिंह घायलावस्था में काफी देर तक घटनास्थल पर ही पड़ा रहा. सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान विनय नरेश मुर्मू ने अपने सहयोगी को भेजकर उसकी मदद करने का प्रयास किया. एम्बुलेंस नहीं मिलने वजह से देर हो गई. घायल अमूल्य सिंह के तुरियाबेड़ा स्थित चाचा से मदद मांगने पर टेंपो लेकर पहुंचे. फिर देर रात में दोनों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. सूचना पाकर घायल की पत्नी सोमवार को एमजीएम अस्पताल पहुंची. उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. आर्थिक स्थित कमजोर रहने के कारण इलाज कराने में परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने एमजीएम में प्राथमिक उपचार के बाद दिनेश को रिम्स रेफर कर दिया है. इस घटना में शामिल कार की पहचान नहीं हो सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है