East Singhbhum News : दो बाइकों में भिड़ंत से दो युवकों की मौत, एक घायल

पटमदा से सटे बांदवान-कुइलापाल मुख्य सड़क पर हुई दुर्घटना,कमलपुर के गोपालपुर और नीमडीह के तिलाइटांड़ के रहने वाले थे दोनों युवक

By MANJEET KUMAR PANDEY | March 29, 2025 12:37 AM

पटमदा.पटमदा थाना से सटे पश्चिम बंगाल के बांदवान में शुक्रवार दोपहर में दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक शिक्षक घायल हो गये. इस संबंध में स्थानीय संजय मलिक ने बताया कि घटना बांदोवान थाना से कुछ दूरी पर पुराना तालाब बांदोवान-कुइलापाल रोड पर हुई. जानकारी के अनुसार एक बाइक पर कमलपुर थाना के गोपालपुर निवासी परमेश्वर कुंभकार (21) व उसका मौसेरा भाई नीमडीह थाना के तिलाइटांड़ निवासी संजय कुंभकार (19) कुइलापाल से अपने घर लौट रहे थे. जबकि बांदोवान के शिक्षक मलय दास बाजार से एमडीएम के लिए सब्जी की खरीदारी कर स्कूल जा रहे थे. मुख्य सड़क पर परमेश्वर कुंभकार की बाइक किसी को बचाने में अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टकरा गयी. इससे तीनों बीच सड़क पर गिर गये. गंभीर हालत में तीनों को स्थानीय लोगों की मदद से बांदोवान स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. शिक्षक मलय दास के सिर, पैर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी है. सूचना मिलने के युवकों के परिजन बांदोवान थाना पहुंच चुके हैं. शवों का पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है