East Singhbhum News : बहनों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा

यह दिन भारत के जनजातीय समुदायों के बलिदान, संस्कृति, विरासत और देश के प्रति उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है

By ATUL PATHAK | November 14, 2025 11:50 PM

चाकुलिया. शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक अमित लियो मिंज, विद्यालय के संरक्षक रवि झुनझुनवाला, कमल खंडेलवाल, लक्ष्मी नारायण दास, अमित भारतीय, प्रधानाचार्य कमलाकांत प्रामाणिक ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर विद्यालय की बहनों ने एक से बढ़कर एक नृत्य और सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. प्राचार्य कमलाकांत प्रमाणिक ने कहा कि यह दिन भारत के जनजातीय समुदायों के बलिदान, संस्कृति, विरासत और देश के प्रति उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है. इस मौके पर मनोज महतो, हरिपद महतो, विकास महतो, शांतनु घोष, अरुण महतो, गौरहरि दास, तापस बेरा, सुजीत मैती, दिलीप महतो, पियाली साहू, लक्ष्मी सिंह, वंदना दास, पिंकी घोष, कल्पना महतो, नमिता राउत, सायदा फातिमा, सावित्री महतो, सीमा पांडे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है