East Singhbhum News : डिमना घाटी में ढ़ाई घंटे जाम में फंसे रहे पर्यटक व मजदूर

डिमना नाले के किनारे लोहे का एंगल लगाकर हाल ही में बनाये गये गार्डवाल से घाटी का रास्ता काफी संकीर्ण हो गया है

By ATUL PATHAK | December 13, 2025 12:04 AM

पटमदा. डिमना घाटी में शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे से 7:30 बजे तक भारी जाम लग गया. इस दौरान दर्जनों टूरिस्ट बसें और पटमदा-बोड़ाम लौट रहे मजदूरों के वाहन घंटों तक फंसे रहे. जानकारी के अनुसार, डिमना नाले के किनारे लोहे का एंगल लगाकर हाल ही में बनाये गये गार्डवाल से घाटी का रास्ता काफी संकीर्ण हो गया है. रास्ते से दो बड़े वाहनों का एक साथ गुजरना कठिन हो गया है. शाम के समय प्रतिदिन लगभग 10,000 मजदूर जब जमशेदपुर से अपने गांव लौटते हैं, तब उसी समय बाहर से आने वाले पर्यटकों की बसें भी घाटी से होकर गुजरती हैं, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो जाता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जाम के दौरान पुलिस प्रशासन की कोई मौजूदगी नहीं रहती. बुद्धिजीवियों का कहना है कि यदि शाम के समय टूरिस्ट बसों को पारडीह काली मंदिर के रास्ते से निकाला जाये, तो डिमना घाटी में जाम समस्या से राहत मिल सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है