East Singhbhum News : भारत में हर वर्ष तंबाकू सेवन से लगभग 12 लाख मौतें
तंबाकू नियंत्रण कानून पर प्रशिक्षण कार्यशाला
घाटशिला. घाटशिला अनुमंडल कार्यालय सभागार में मंगलवार को एसडीओ सुनील चंद्र की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, सीओटीपीए-2003 तथा अन्य तंबाकू नियंत्रण कानूनों पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला हुई. जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को तंबाकू निषेध से जुड़े कानूनी प्रावधानों के प्रभावी पालन के लिए तैयार करना रहा. प्रशिक्षण का संचालन जिला परामर्शदाता मौसमी चटर्जी और सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन कुमार ने किया. प्रोजेक्टर के माध्यम से तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव, सीओटीपीए-2003 की धारा 4, 5, 6(a), 6(b) और 7, सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान निषेध, नाबालिगों को तंबाकू बिक्री पर प्रतिबंध, तथा उल्लंघन की स्थिति में कार्रवाई से जुड़े बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. बताया कि भारत में हर वर्ष तंबाकू सेवन के कारण लगभग 12 लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है, जबकि तंबाकू से प्रभावित होने वालों में लगभग 40 प्रतिशत युवा होते हैं. मौके पर एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, डीसीएलआर नित निखिल सुरीन, बीडीओ यूनिका शर्मा, केशव भारती, पवन कुमार, सीओ निशांत अंबर, इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता, घाटशिला थाना प्रभारी बंस नारायण सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
