East Singhbhum News : डीएलएड की तीन टॉपर छात्राओं को मिला सम्मान
स्वामी विवेकानंद बीएड कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समरोह आयोजित
गालूडीह. सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शुक्रवार को डीएलएड संकाय के परीक्षा परिणाम प्रकाशित होने पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कॉलेज स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राएं रुचिता भुइयां, पूजाश्री मिश्रा तथा वंदना ठाकुर को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ सुब्रत विश्वास ने कहा कि समारोह का मुख्य उद्देश्य छात्रों की उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों को प्रोत्साहित करना तथा उन्हें आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना है. मेधावी छात्र-छात्राएं किसी भी संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता के प्रतीक होते हैं. साईं ट्रस्ट के निदेशक तन्मय सिंह सोलंकी ने छात्रों के प्रयास और अनुशासन को सफलता की कुंजी बताया. उन्होंने कहा कि डीएलएड के छात्राओं ने जिस मेहनत और लगन से यह सफलता प्राप्त की है, वह अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है. प्राचार्य डॉ बसंत पंडित ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि डीएलएड संकाय में 25 विद्यार्थियों का अंक 85 प्रतिशत से ऊपर है तथा 53 विद्यार्थियों का अंक 75 प्रतिशत से ऊपर है. यह उपलब्धियां शिक्षकों के टीमवर्क तथा बेहतर शिक्षण का परिणाम है. ट्रस्टी श्रेया विश्वास ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रेरित तथा उत्साहित करने के लिए कॉलेज भविष्य में ऐसी प्रेरणादायक गतिविधियों का आयोजन करता रहेगा. डीएलएड संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ मंजूश्री प्रमाणिक ने बेहतर परीक्षा परिणाम के पीछे समस्त शिक्षकों का मार्गदर्शन एवं विद्यार्थियों का कठोर परिश्रम बताया. संचालन संजीव कुमार तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन अनूप कुमार ठाकुर ने किया. मौके पर सुंदरम प्रियदर्शी, अनूप ठाकुर, अपर्णा भकत, शिवली बाग, नमिता भगत, कमलेंदु रॉय समेत डीएलएड एवं बीएड संकाय के विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
