East Singhbhum News : डायरिया के तीन और मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया

घाटशिला प्रखंड की झाटीझरना पंचायत के भोमाराडीह गांव में डायरिया तेजी से फैल रहा है.

By AKASH | September 29, 2025 11:33 PM

घाटशिला.

घाटशिला प्रखंड की झाटीझरना पंचायत के भोमाराडीह गांव में डायरिया तेजी से फैल रहा है. अब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर स्थिति में घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में भर्ती हैं. चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में कई ग्रामीण निकटवर्ती पश्चिम बंगाल के जुगीडीह, कुचिया आदि के स्वास्थ्य केंद्रों का रुख कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, भोमाराडीह गांव की भगवती सोरेन (14), जोबा रानी हेंब्रम (30) और मनोज हेंब्रम (5) को सोमवार को ग्रामीणों की मदद से घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इससे पूर्व 27 सितंबर को सोनाराम हेंब्रम (63) और सारंती हेंब्रम (30) को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी गांव के जैनल हेंब्रम (15) की मौत 27 सितंबर को अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी थी. अस्पताल के चिकित्सक डॉ रजनीश कौर ने बताया कि मरीजों की जांच की गयी है. प्राथमिक लक्षण डायरिया के ही प्रतीत हो रहे हैं. सभी को स्लाइन और दवाइयां दी जा रही हैं.

चिकित्सा प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों ने घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंच चिकित्सा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. इसमें आरोप लगाया गया कि डायरिया के कारण पूरा भोमाराडीह गांव संकट में है. लोग अस्त-व्यस्त जीवन जीने को विवश हैं. इस ज्ञापन पर गोसाई चंद्र हेंब्रम, प्रियनाथ हेंब्रम, सुखदेव माडी, नीलमोहन हांसदा, शिकारी बेसरा, जलेश्वर सोरेन, आदित्य हेंब्रम समेत लगभग 62 ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किया है. चिकित्सा प्रभारी डॉ आरएन सोरेन ने बताया कि गांव में टीम भेजी गयी है. जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है