East Singhbhum News : जनता का प्यार सबसे बड़ी ताकत, हर पंचायत में तेजी से होगा विकास : सोमेश

घाटशिला उप चुनाव में ऐतिहासिक जीत की खुशी में झामुमो की आभार बैठक

By ATUL PATHAK | December 4, 2025 12:12 AM

घाटशिला. घाटशिला विधानसभा उप चुनाव में झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन की प्रचंड जीत के बाद बुधवार को झामुमो घाटशिला प्रखंड कमेटी ने बुरुडीह डैम के पास आभार बैठक की. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू ने की. कार्यक्रम में विधायक सोमेश चंद्र सोरेन, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, विक्टर सोरेन, सागेन पूर्ति व झामुमो सरायकेला जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो उपस्थित थे. बैठक में आगामी संगठनात्मक योजनाओं, ग्रामीणों की समस्या, जनसंपर्क बढ़ाने तथा जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान पर चर्चा हुई. विधायक सोमेश सोरेन ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत, पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग व जनता के अपार विश्वास का परिणाम है. जिस भरोसे के साथ जनता ने समर्थन दिया है, उसी गति और समर्पण के साथ समस्याओं के समाधान की दिशा में काम करना होगा. पंचायत कमेटियां अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं की सूची बनाकर प्राथमिकता के आधार पर समाधान की पहल करें. पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा कि यह जीत जन आस्था की है. संगठन को बूथ स्तर तक और मजबूत करना होगा. मौके पर कान्हू सामंत, जगदीश भकत, पूर्व जिला पार्षद तुलसी बाला मुर्मू, झामुमो प्रखंड प्रमुख सुशीला टुडू, बाबूलाल मुर्मू, काजल डॉन, कालीपद गोराई समेत बड़ी संख्या में महिला-पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे.

स्वास्थ्य मंत्री से मिले सोमेश, घाटशिला में ब्लड बैंक व नरसिंहगढ़ सीएचसी चालू कराने की मांग

घाटशिला. घाटशिला के विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने बुधवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मिलकर मांगपत्र सौंपा. क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने की मांग रखी. घाटशिला में ब्लड बैंक की स्थापना और नरसिंहगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को चालू करने की मांग प्रमुखता से रखी. विधायक ने कहा कि धालभूमगढ़ प्रखंड के नरसिंहगढ़ में निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन तैयार है. इसका उपयोग शुरू नहीं हो सका है. स्थानीय लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. आपात स्थिति में ग्रामीणों को दूरस्थ अस्पतालों पर निर्भर होना पड़ता है. इससे समय व धन का खर्च अधिक होता है. उन्होंने मांग की, चिकित्सक, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, उपकरण और आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर सीएचसी को तुरंत संचालित किया जाये. घाटशिला में रक्त कोष (ब्लड बैंक) की स्थापना अत्यंत आवश्यक है. क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति जटिल है. पश्चिम बंगाल और ओडिशा से सटे क्षेत्र में दुर्घटना या आपात स्थिति में मरीजों को समय से रक्त उपलब्ध नहीं हो पाता है. जमशेदपुर ब्लड बैंक घाटशिला से लगभग 40 किमी दूर है. कई बार दूरी के कारण मरीजों की स्थिति गंभीर हो जाती है. ब्लड बैंक स्थापित होने से घाटशिला व बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र की बड़ी आबादी को जीवनरक्षक सुविधा समय पर मिल सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है