East Singhbhum News : भैंस को बचाने में ट्रक ने कार को कई मीटर तक घसीटा

नरसिंहगढ़. लोगों के शोर मचाने से कार सवारों की जान बची

By ATUL PATHAK | November 13, 2025 11:18 PM

धालभूमगढ़. नरसिंहगढ़ बस स्टैंड के पास गुरुवार की दोपहर एक ट्रक और कार में भिड़ंत हो गयी. ट्रक में फंसने से कार काफी दूर तक डिवाइडर से रगड़ाते हुए गयी. एनएच किनारे मौजूद लोगों के शोर मचाने के बाद चालक ने ट्रक को रोका. इससे कार में सवार लोगों की जान बच गयी. दरअसल, एनएच पार कर रहे एक भैंस को बचाने में दुर्घटना हो गयी. घटना के समय कई लोग एनएच के किनारे मौजूद थे. जानकारी के अनुसार, कार (जेएच 05 डीआर 6150) से पीयूष कुमार महतो अपने परिवार के साथ घाटशिला की ओर जा रहे थे. वहीं, ट्रक (एचआर 73 बी 0594) भी घाटशिला की ओर जा रहा था. ट्रक चालक अरशद खान ने बताया कि भैंस को बचाने के क्रम में दुर्घटना घटी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर मामले को सुलझा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है