East Singhbhum News : जामबनी का ट्रांसफॉर्मर जला, सात दिनों से अंधेरे में ग्रामीण

जामबनी का ट्रांसफॉर्मर जला, सात दिनों से अंधेरे में ग्रामीण

By AKASH | May 17, 2025 11:38 PM

डुमरिया.

डुमरिया की खड़िदा पंचायत के जामबनी गांव के सरदार टोला का ट्रांसफॉर्मर जल जाने से पिछले एक सप्ताह से ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं. गर्मी व उमस से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. रात को गर्मी व मच्छर के प्रकोप से लोग घर में सो नहीं पा रहे. बिजली नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही हैं. ग्रामीणों ने बताया कि विभाग को जानकारी देने के बावजूद भी ट्रांसफॉर्मर बदला नहीं गया. अब तो केरोसिन भी नहीं मिलती कि लालटेन जलाएं. लोग फोन भी चार्ज नहीं कर पा रहे हैं. डुमरिया में कहीं भी ट्रांसफॉर्मर खराब होता है तो इसे बदलने में लंबा समय लग जाता है. जब तक लोग विरोध प्रदर्शन नहीं करते तब तक ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला जाता. ट्रांसफार्मर की मांग करनेवालों में पुलिन सरदार, लालचंद सरदार, सुकरा सरदार आनंद गीरि, जवाहरलाल गीरि आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है