East Singhbhum News : प्रतियोगिताओं में दिखी छात्रों की प्रतिभा
घाटशिला. यामिनी कांत शैक्षणिक संस्था की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
गालूडीह. सालबनी स्थित यामिनी कांत महतो शैक्षणिक संस्थान समूह में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई. इसमें जेकेएम उवि, सीएमजेकेएम इंटर कॉलेज, जेकेएम मैनेजमेंट साइंस एंड कॉमर्स और यामिनीकांत बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में लांग जंप, शॉटपुट, जैवलिन, रिले रेस, 100, 200 मीटर दौड़ में विद्यार्थियों ने अपना दम दिखाया. यामिनी कांत महतो उवि के वरुण मुर्मू, मानिक भूमिज, राहुल टुडू, शीला टुडू, प्रिया मार्डी, अनिमा टुडू आदि छात्रों को विधायक ने पुरस्कृत किया. चंद्रमोहन यामिनी कांत महतो इंटर कॉलेज के रमेश हेम्ब्रम, नरसिंह कर्मकार, धनी राम हेंब्रम तथा यामिनी कांत महतो कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड कॉमर्स के विद्यार्थी तपन सिंह, राजा मुर्मू, आकाश महतो को पुरस्कृत किया. यामिनी कांत बीएड कॉलेज के प्रशिक्षु सुकुमार बास्के, सागर महापात्र, दुर्गा प्रसाद बेसरा, अपर्णा महतो, रूपाली महतो, जोईता पॉल भी पुरस्कृत किये गये. जेकेएम वीमेंस बीएड के प्रशिक्षु बुधनी मुंडा, बबीता महतो, सुषमा स्वराज को भी पुरस्कृत हुये.
घाटशिला विस क्षेत्र विकास का नया आयाम लिखेगा : सोमेश सोरेन
मुख्य अतिथि विधायक सोमेश चंद्र सोरेन को अध्यक्ष कल्याणी महतो और सचिव नारायण प्रसाद ने सम्मानित किया. मौके पर कॉलेज के संस्थापक स्व यामिनी कांत महतो और पूर्व विधायक सह मंत्री स्व रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. विधायक ने खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन ध्वजारोहण व मशाल जलाकर किया. उन्होंने मार्च पास्ट का निरीक्षण किया. विधायक ने कहा कि घाटशिला विस क्षेत्र विकास का नया आयाम लिखेगा. खेलकूद के विकास पर भी ध्यान दिया जायेगा, ताकि पूरे भारत के साथ विश्व पटल पर घाटशिला का नाम रौशन हो सके. जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना करने का सपना जल्द पूरा किया जायेगा. इंजीनियरिंग कॉलेज भी खुलेंगे. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को लेकर रांची के साथ दिल्ली में कोचिंग संस्थान खोले गये जायेंगे, जिसमें छात्र निशुल्क पढ़ाई कर सकते हैं.
मौके पर अध्यक्ष कल्याणी महतो, सचिव नारायण प्रसाद, सचिव के सहयोगी संजू राय, जीतिका महतो, लोकनाथ महतो, निदेशक डॉ सुमंत सेन, डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, डॉ पूनम कुमारी, डॉ आशा वर्मा, डॉ नंदन दास, व्याख्याता सुशांति कुमारी, खेल की शिक्षिका कविता धारा, गीताश्री, डॉ अन्नू कुमारी, सहायक व्याख्याता प्रीति कुमारी, पूनम टुडू, अंगना सरकार, प्रमित सीट, विवेक रंजन कुईला, दीप्ति, साकरो मुर्मू,अनीता महतो, श्वेता,स्वाती, बबीता, शक्तिपद घोष उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
