East Singhbhum News : झारखंड में सरकारी नौकरी के ढाई लाख पद रिक्त, बहाली को होगा आंदोलन : संघ

मुसाबनी : आदिवासी छात्र संघ की बैठक, सरना धर्म कोड की मांग पर होगा आंदोलन

By ATUL PATHAK | November 23, 2025 11:57 PM

मुसाबनी. आदिवासी रिक्रिएशन क्लब मुसाबनी में रविवार को आदिवासी छात्र संघ की एक बैठक सिदो मार्डी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी प्रखंडों में संघ की कमेटी पुनर्गठित करने का निर्णय लिया गया. सिदो मार्डी ने कहा कि वर्तमान में झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों में ढाई लाख से अधिक रिक्तियां हैं. इन पदों पर बहाली की जाय, तो झारखंड के ढाई लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी. सरकार खुद से कोई बैकलॉग वैकेंसी नहीं निकल रही है. उन्होंने कहा कि आदिवासी छात्र संघ सरकार पर दबाव बनाने के लिए पूरे झारखंड में आंदोलन चलायेगा. उन्होंने कहा कि विभिन्न कंपनियों ने सीएसआर कार्यों के क्रियान्वयन के लिए क्षेत्र के युवाओं को दरकिनार कर अच्छे पदों पर बाहरी लोगों को बहाली की है. इस पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पेसा कानून 1996 को दरकिनार कर मनमानी तरीके से ग्राम सभा पर संघ कार्रवाई करेगा. क्षेत्र में खदानों एवं उद्योगों में स्थानीय लोगों को रोजगार मिले, यह भी सुनिश्चित करने की पहल होगी. अगली जनगणना में आदिवासियों के लिए अलग से सरना कोड के लिए आंदोलन चलाया जायेगा. बैठक में सपाई सोरेन, सुदाम हेंब्रम, श्याम मार्डी, विमल मुर्मू , फागुराम हांसदा, खुशीराम हांसदा, कुंवर सोरेन, सोनाराम सोरेन, धानी राम हांसदा, फागू सोरेन, बाबू बेसरा, अनंत मुर्मू आदि उपस्थित थे.मुसाबनी : आदिवासी छात्र संघ की बैठक, सरना धर्म कोड की मांग पर होगा आंदोलन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है