East Singhbhum News : कठिन हुई बुरुडीह डैम की राह, पर्यटक परेशान होंगे, तो स्थानीय रोजगार पर संकट
घाटशिला प्रखंड का मुख्य पर्यटन स्थल बुरुडीह डैम जाने की सड़क व पुलिया बदहाल है. लगातार बारिश से स्थिति और खराब हो गयी है.
घाटशिला.
घाटशिला प्रखंड का मुख्य पर्यटन स्थल बुरुडीह डैम जाने की सड़क व पुलिया बदहाल है. लगातार बारिश से स्थिति और खराब हो गयी है. यहां हर वर्ष अक्तूबर से मार्च तक हजारों पर्यटक आते हैं. हालांकि, पर्यटकों के लिए सुविधाएं नहीं हैं. आस-पास के ग्रामीण वर्षों से मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रहे हैं. बरसात में सड़कें व पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. इसे लेकर बुधवार को बुरुडीह सामुदायिक भवन में चार गांवों (बुरुडीह, टिकरी, हीरागंज और रामचंद्रपुर) के लोगों ने संयुक्त ग्राम सभा संचालन समिति की बैठक की. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष जोसेफ मुर्मू ने की. ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि क्षेत्र की समस्याओं की सूची बनाकर उपायुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपी जायेगी.दुर्गापूजा से पहले व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग
बैठक में पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा सोरेन, ग्राम प्रधान नंदलाल हांसदा, श्याम चरण मुर्मू, बलराम सोरेन समेत चारों गांवों के लोग मौजूद थे. ग्रामीणों ने प्रस्ताव पारित कर प्रशासन से दुर्गा पूजा से पूर्व व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की. पर्यटकों को सुविधा मिलने से स्थानीय को रोजगार मिलेगा. पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए आदिवासी कला भवन स्थित कैफेटेरिया, शौचालय और सबमर्सिबल की मरम्मत अनिवार्य है. शौचालय व पानी टंकी की मरम्मत शीघ्र होनी चाहिए. बुरुडीह डैम के आस-पास और ऊपरी क्षेत्र में नये शौचालयों का निर्माण व बेहतर जलमीनार की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में पहल की जाये. डैम हर वर्ष अक्तूबर से मार्च माह तक पर्यटकों से गुलजार रहता है. पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं. यहां तक कि विदेशी पर्यटक भी आते हैं. पर्यटन से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है.घोषणाएं हुईं, लेकिन धरातल पर नहीं उतरीं
ग्रामसभा में चर्चा हुई कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और पूर्व विधायक रामदास सोरेन विधानसभा चुनाव से पहले कई योजनाओं की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई योजना धरातल पर नहीं उतरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
