East Singhbhum News : सूर्याबेड़ा से कुइलीसूता तक सड़क अधूरी, बूढ़ीझरना पर बनी पुलिया आवागमन शुरू होने के पहले दरकी

ग्रामीणों का आरोप- संवेदक ने गलत तरीके से पुलिया का निर्माण किया, जांच करे विभाग

By ATUL PATHAK | November 28, 2025 11:38 PM

मुसाबनी. मुसाबनी के पहाड़ों के बीच बसे सूर्याबेड़ा से डुमरिया रोड कुइलीसूता तक पीएमजीएसवाइ के तहत बनने वाली सड़क अधूरी है. वहीं बूढ़ीझरना नाला पर बनी पुलिया भी बनने के साथ ही दरार पड़ गयी है. सूर्याबेड़ा के ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य में हो रहे विलंब व घटिया निर्माण को लेकर आक्रोशित हैं. गांव के युवा शंकर मुर्मू समेत अन्य ग्रामीणों ने बूढ़ी झरना नाला पर बनी पुलिया के डिजाइन पर सवाल उठाते हुए कहा है कि संवेदक द्वारा गलत तरीके से पुलिया का निर्माण किया गया है. बरसाती नाला में ऊंचाई पर पुलिया का निर्माण किये जाने से आने जाने में परेशानी नहीं होगी. इसके साथ ही पुलिया में आयी दरार घटिया निर्माण की पोल खोल रही है. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिया से होकर आवागमन शुरू नहीं हुआ है और पुलिया में दरार आ गयी है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पुलिया निर्माण की जांच करने व सड़क निर्माण जल्द पूरा करने की मांग की है.

निर्धारित समय बीतने के बाद भी सड़क अधूरी

पीएमजीएसवाई के तहत डुमरिया रोड कुइलीसूता से सूर्याबेड़ा भाया काकदोहा तक 12.70 किमी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास 16 दिसंबर 2023 को सांसद विद्युत वरण महतो व तत्कालीन विधायक रामदास सोरेन ने संयुक्त रूप से किया था. 884.21 लाख की लागत से उक्त सड़क का निर्माण होना है. सड़क निर्माण कार्य 13 मार्च 2025 तक पूरा करने की समय सीमा निर्धारित हुई थी. ग्रामीण कार्य विकास विभाग विशेष कार्य प्रमंडल जमशेदपुर की देखरेख में उक्त ग्रामीण सड़क का निर्माण संवेदक आरके कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है. सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण होने की अवधि बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण अधूरी है. अधूरी सड़क से सुर्याबेड़ा गांव आजादी के 78 वर्षों के बाद भी सड़क मार्ग से नहीं जुड़ पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है