East Singhbhum News : चड़क मेला में 40 फीट ऊपर भोक्ताओं ने दिखाये करतब

चड़क मेला में 40 फीट ऊपर भोक्ताओं ने दिखाये करतब

By AKASH | May 9, 2025 11:39 PM

बोड़ाम.

बोड़ाम की माधवपुर पंचायत के दुबराजपुर में हर साल की भांति इस साल भी दो दिवसीय चड़क मेला का आयोजन सार्वजनिक पूजा कमेटी द्वारा किया गया. मेला के पहले दिन दोपहर में पाट भोक्ता, शाम में जांगाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जांगाल में गांव के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. दिनभर उपवास में रहने वाली महिलाओं ने बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. बंगाल की टीम ने छऊ नृत्य प्रस्तुत किया. शुक्रवार दोपहर में चड़क मेला का आयोजन किया गया. इसके लिए कमेटी की ओर से दो भोक्ता खूंटा गाड़ा गया. लोगों ने पीठ में लोहे की हुक लगाकर 40 फीट ऊंचाई पर बाबा भोलेनाथ की आस्था दिखाते हुए करतब दिखाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के बंकबिहारी महतो, गणेश प्रमाणिक, सतीश महतो, लालमोहन महतो, बलराम महतो का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है