East Singhbhum News : घाटशिला लैंपस में धान खरीद शुरू किसान बिचौलिये से दूर रहें : विधायक
घाटशिला. प्रखंड के सात लैंपसों में धान खरीद केंद्र शुरू होंगे
घाटशिला. घाटशिला विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने मंगलवार को घाटशिला लैंपस कार्यालय में धान खरीद केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया. उन्होंने किसानों से कहा कि सीधे लैंपस में धान की बिक्री करें. बिचौलियों से दूर रहें. सरकार से किसानों को उचित मूल्य मिलेगा. यदि किसी किसान को परेशानी होती है, तो उन्हें हर संभव सहयोग दिया जायेगा. स्थानीय पदाधिकारी, अध्यक्ष और सचिव पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर अपने-अपने लैंपस में धान खरीद की प्रक्रिया शुरू करें.
घाटशिला : सातों लैंपस में 10-10 हजार क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य
घाटशिला प्रखंड के बीसीओ जितेंद्र भगत ने बताया कि राज्य सरकार ने धान का समर्थन मूल्य बोनस समेत 2450 रुपये प्रति क्विंटल रखा है. केंद्र सरकार का एमएसपी 2369 रुपये हैं. राज्य सरकार से प्रति क्विंटल 81 रुपये अनुदान किसानों को मिलेगा. घाटशिला प्रखंड में सात स्थानों पर धान खरीद की जायेगी. प्रत्येक लैंपस को 10 हजार क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य है.
प्रखंड में करीब दो हजार किसान निबंधित:
प्रखंड में फिलहाल लगभग दो हजार किसानों का निबंधन हो चुका है. निबंधन प्रक्रिया जारी रहेगी. इच्छुक किसान प्रज्ञा केंद्र में भूमि से संबंधित दस्तावेज के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. मौके पर बैंक प्रतिनिधि सनत चक्रवर्ती, रत्नेश कुमार झा, कालीपदो गोराई, जगदीश भगत, काजल डॉन, सोनाराम सोरेन, राजहंस मिश्रा, रायसेन सोरेन, तपन मार्डी, सुशील मार्डी, योगेन किस्कू, सत्य किंकर घोष, योगेंद्र नाथ महतो, सब्यसाची चौधरी, गोपाल शर्मा, चंचल सरकार, काला सरकार, धनंजय माझी, जय सिंह, शुभम शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे.धान क्रय केंद्र से बैरंग लौट रहे किसान
मुसाबनी.मुसाबनी प्रखंड में सरकारी घोषणा के बाद बावजूद अबतक धान खरीद केंद्रे शुरू नहीं हो सके हैं. प्रखंड के किसान परेशान हैं. बिचौलियों को धान बेचने को विवश हैं. सरकारी स्तर पर 15 दिसंबर से धान खरीद शुरू करने की घोषणा की गयी थी. मुसाबनी लैंपस के सूचना पट्ट पर 15 दिसंबर से धान की खरीदी शुरू होने की सूचना दी गयी है, लेकिन अब तक शुरू नहीं हो पायी है. किसान धान बेचने लैंपस पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है.प्रखंड के 8 लैंपसों में होनी है धान खरीद:
मुसाबनी प्रखंड के आट लैंपसों में धान अधिप्राप्ति केंद्र खोले जाने हैं. इसमें मुसाबनी लैंपस, पश्चिमी बादिया, केंदाडीह, कुइलीसूता, बेनासोल, धोबनी लैंपस व गोहला लैंपस में केंद्र खुलेगा.
किसी लैंपस में नहीं लगे सीसीटीवी कैमरे व वाई-फाई :
विभागीय प्रावधान के अनुसार, धान अधिप्राप्ति केंद्र के लिए लैंपस में सीसीटीवी कैमरा व वाई-फाई की व्यवस्था करनी है. अभी तक प्रखंड के किसी लैंपस में सीसीटीवी कैमरे व वाईफाई नहीं है.लैंपस कमेटी का कमीशन भी बकाया
धान अधिप्राप्ति केंद्र का संचालन करने वाली लैंपस कमेटी का पिछले कई वर्षों का कमीशन बकाया है. इसके बावजूद विभाग की ओर से लैंपस में सीसीटीवी व वाईफाई लगाने का बोझ है. प्रखंड में धान की खरीदारी सरकारी स्तर पर लैंपस में जल्द शुरू कराने के लिए प्रखंड प्रशासन तैयारी कर रहा है.लैंपस में मिनी कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण
मिनी कोल्ड स्टोरेज हैंडओवर नहीं होने पर विधायक ने जतायी नाराजगीघाटशिला लैंपस परिसर में बने 30 एमटी क्षमता के मिनी कोल्ड स्टोरेज को हैंडओवर नहीं हुआ है. विधायक सोमेश सोरेन ने जानकारी ली. उन्होंने कहा कि लिखित ज्ञापन दें, ताकि उपायुक्त व सरकार के समक्ष मामला रखा जा सके. लगभग पांच वर्ष पूर्व मिनी कोल्ड स्टोरेज बना था. यहां एक ट्रक के बराबर हरी सब्जी व अन्य कृषि उत्पाद का भंडारण किया जा सकता है. इसे किसानों को एग्रीमेंट के आधार पर दिया जा सकता है. बीसीओ जितेंद्र भगत ने कहा कि उन्हें संवेदक और हैंडओवर की स्पष्ट जानकारी नहीं है. बैंक प्रतिनिधि सनत चक्रवर्ती ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज को सोलर युक्त करना आवश्यक है. फिलहाल जनरेटर की व्यवस्था है, पर लंबे समय तक उपयोग करने पर महंगा पड़ेगा. रखरखाव के अभाव में कोल्ड स्टोरेज के आसपास झाड़ियां उग आयी हैं. जनरेटर में जंग लग रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
