East Singhbhum News : एक शिक्षक के भरोसे मौराबांधी उमवि के 77 बच्चों का भविष्य
चाकुलिया. 23 पारा शिक्षकों के सहायक अध्यापक बनने से हुई कमी
चाकुलिया.
झारखंड सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपा. चाकुलिया प्रखंड के 23 पारा शिक्षकों को सहायक अध्यापक का नियुक्ति पत्र मिला है. जिन 23 शिक्षकों को नौकरी मिली है, उनके परिवार में तो काफी खुशी है. परंतु प्रखंड से 23 शिक्षक चले जाने से चाकुलिया की शिक्षा व्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ने की संभावना है. इससे अभिभावक और बच्चे निराश हैं.कई स्कूल ऐसे हैं जहां के पारा शिक्षकों के सहायक अध्यापक बन जाने से स्कूल शिक्षक विहीन हो गया. अथवा एकमात्र शिक्षक के भरोसे स्कूल रह गया है. इसका एक उदाहरण चाकुलिया प्रखंड स्थित सरडीहा पंचायत के मौराबांधी उमवि है. यहां चार शिक्षक पदस्थापित थे. इसमें एक शिक्षक राजीव महतो एक वर्ष से बीमार हैं. वे स्कूल नहीं आ रहे हैं. दो शिक्षक दिव्येंदु दास और हराधन साव सहायक अध्यापक बन गये. अब एकमात्र शिक्षक सुब्रत राउत 77 बच्चों को एक साथ पढ़ायेंगे. विद्यालय में पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है. कुल 77 बच्चे विद्यालय में नामांकित हैं. शिक्षक सुब्रत राउत ने कहा कि अब एक साथ सभी बच्चों को पढ़ाएं या मध्याह्न भोजन का संचालन करें या कागजी दस्तावेजों को पूरा करें.
ये पारा शिक्षक बने सहायक अध्यापक :
चाकुलिया प्रखंड के 23 पारा शिक्षकों को सहायक अध्यापक का नियुक्ति पत्र मिला है. इसमें केरूकोचा उवि के निर्मलेंदु प्रधान, मौराबांधी उमवि के दिव्येंदु दास एवं हराधन साव, जीरापाड़ा उमवि के बुलबुल महतो एवं गुलियार मुर्मू, बारामारा उमवि के दिव्येंदु मंडल, जमुआ उमवि के खेलराम मुर्मू एवं करुणामय महतो, मौरबेड़ा उमवि के सुशीला हांसदा, उदाल उमवि के स्वप्न महतो, बनकाटी उमवि के लोकेश नाथ साधु, चंदनपुर उमविद्या के संग्राम हांसदा, खेजुरिया उमवि के गोपाल मिश्रा, बागडीहा एनपीएस के आदर टुडू, घाघरा उमवि के दिलीप महतो एवं धनपति हेंब्रम, कांटाबनी मवि के टीपू सोरेन, बागडीहा उमवि के अनूप महतो, लोधासोली उउवि के राजीव मल्लिक, मधुपुर उमवि के बबलू दास, जोड़ाम उउवि के विकास महतो, सोनाहातु उमवि के जयंत महतो तथा कुलबादिया उप्रावि के पवित्र गोप शामिल हैं.प्रतिनियुक्ति पर चल रहे चाकुलिया के 17 स्कूल शिक्षकविहीन :
चाकुलिया प्रखंड के 17 विद्यालय पहले से ही शिक्षक विहीन हैं. इन 17 विद्यालयों में एक-एक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति अन्य विद्यालयों से की गयी है. शिक्षक विहीन स्कूलों में बुनियादी स्कूल श्यामसुंदरपुर, प्रावि श्यामसुंदरपुर ए, प्रावि श्यामसुंदरपुर बी, प्रावि दूधियासोल ए, प्रावि कालापाथर बी, प्रावि खड़गबेड़ा, उमवि पाकुड़िया, प्रावि गुड़गुड़िया न्यू, प्रावि राजाबासा, प्रावि लुआग्राम, प्रावि सानघाटी, उमवि बासाडीहा, उमवि बनकाटी, उर्दू प्रावि चाकुलिया, उमवि मातापुर, उमवि बरानाटा तथा उमवि भातकुंडा शामिल हैं.
खेजुरिया स्कूल : 132 विद्यार्थियों पर दो शिक्षक
जामुआ पंचायत स्थित उमवि खेजुरिया में वर्ग 1 से 8 तक 132 छात्र – छात्राएं अध्ययनरत हैं. प्रतिदिन लगभग 80% की उपस्थिति रहती है. विद्यालय में एक सहायक आचार्य (पारा शिक्षक) और एक मात्र सहायक शिक्षक पदस्थापित हैं. प्रतिदिन पठन-पाठन के अलावे कई तरह के सरकारी कार्य करने पड़ते हैं. प्रधानाचार्य शिवशंकर पोलाई ने कहा कि दो शिक्षक रहने कारण पढ़ाई बाधित हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
