East Singhbhum News : अनुमंडल के 116 लैंपसों में अध्यक्ष और सचिव का चुनाव 2026 में होगा

घाटशिला : अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला

By ATUL PATHAK | December 11, 2025 12:44 AM

घाटशिला. घाटशिला अंचल सहकारिता कार्यालय में बुधवार को सहकारिता पदाधिकारी मंजू वर्जिनिया एक्का की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित हुई. घाटशिला अनुमंडल के बीसीओ रत्नेश कांत झा और जितेंद्र भगत मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यशाला में घाटशिला अनुमंडल के प्रखंडों के लैंपस अध्यक्ष, सचिव और प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बताया गया कि जिन लैंपस ने सीएसआइडी लिया है, वे ऑनलाइन कार्य कंप्यूटर से करें. घाटशिला अनुमंडल में कुल 116 लैंपस हैं, जिनका चुनाव वर्ष 2026 में होना है. इसमें अध्यक्ष, सचिव व कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव शामिल है. इसे लेकर लैंपस प्रतिनिधियों को तैयारी शुरू करने को कहा गया. सदस्यता अभियान चलाकर प्रत्येक लैंपस में सदस्यों की संख्या बढ़ाने, जहां गोदाम निर्माण नहीं हुआ है वहां प्रस्ताव भेजने व खाद-बीज लाइसेंस के लिए आवेदन पर जोर दिया.

लैंपस अध्यक्ष व सचिवों ने समस्याएं रखीं :

कार्यशाला में कई लैंपस के अध्यक्ष व सचिवों ने अपनी समस्याएं रखीं. मुख्यतः नेटवर्क समस्या के कारण ऑनलाइन कार्य में बाधा आने की बात कही. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आवश्यक प्रस्ताव जिला को भेजेंगे. इस अवसर पर सहकारिता पदाधिकारी मंजू वर्जिनिया एका ने बताया कि धान खरीद को लेकर राज्य सरकार ने घोषणा कर दी है, परंतु जिला स्तरीय नोटिफिकेशन की प्रतीक्षा है. पुराने पीओएस मशीन जिला में जमा की जायेंगी. जल्द 4जीबी की नयी मशीनें उपलब्ध करायी जायेंगी. नोटिफिकेशन जारी होते ही धान की खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है