East Singhbhum News : रात में सीओ ने बालू लदा हाइवा पकड़ा, कई वाहन ले भागे चालक

जब्त हाइवा में रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं था, जांच जारी

By ATUL PATHAK | December 11, 2025 12:40 AM

घाटशिला. घाटशिला अंचल की सीओ निशांत अंबर ने मंगलवार की देर रात बालू के अवैध परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. जानकारी के अनुसार, सीओ रात करीब 12:30 बजे से 1:00 बजे के बीच काशिदा-कोदरनाला हाइवे के पास गश्त पर थीं. बालू लदे हाइवा और भारी वाहनों की आवाजाही देख जांच शुरू की. इसी दौरान एक हाइवा को पकड़ा, जबकि कई वाहन अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. जब्त वाहन पर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं था. उसपर लगभग 600 सीएफटी बालू लदा था. सीओ ने बताया कि इंजन नंबर और चेसिस नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान की जायेगी. जब्त वाहन को तुरंत घाटशिला थाना को सुपुर्द कर दिया गया. पूरे मामले की सूचना खनन विभाग को दी गयी है. रात में एक महिला सीओ द्वारा ऐसी कार्रवाई से बालू तस्करों में हड़कंप मच गया है. कई वाहन मौके से भाग निकले. सीओ ने कहा कि सरकार के निर्देश का कड़ाई से पालन किया जायेगा. बालू के अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. जब्ती के बाद हाइवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची. वाहन को थाने ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है