East Singhbhum News : शिक्षा से ही आदिवासी समाज का विकास संभव : सोमेश
घाटशिला : पारंपरिक ढोल-नगाड़ों के साथ माला और अंगवस्त्र पहनाकर विधायक का हुआ स्वागत
घाटशिला. घाटशिला की पावड़ा पंचायत स्थित सांढ़पुरा के खेरवाल गांव में शनिवार को सचिव दुखीराम सोरेन के आवास पर विधायक सोमेश चंद्र सोरेन का सम्मान समारोह आयोजित हुआ. कमेटी के सदस्यों ने पारंपरिक ढोल-नगाड़ों के साथ माला और अंगवस्त्र पहनाकर विधायक का स्वागत किया. इस अवसर पर विधायक सोमेश सोरेन ने संथाली भाषा में लिखी पुस्तक ‘बाहा पुरैनी’ का विधिवत विमोचन किया. अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि शिक्षा से ही आदिवासी समाज और पूरे क्षेत्र का विकास संभव है. उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व मंत्री स्व. रामदास सोरेन ने हेंदलजुड़ी में राज्य का दूसरा विश्वविद्यालय खोलने की पहल की थी, जिसे पंडित रघुनाथ मुर्मू विश्वविद्यालय नाम देने का सपना था. विधायक ने जानकारी दी कि घाटशिला कॉलेज के लिए 272 करोड़ रुपये की लागत से नया भवन बनाने का प्रस्ताव तैयार है और उसका एस्टीमेट बन चुका है. लड़कियों के लिए 100 बेड का छात्रावास बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, जो डिग्री कॉलेज की छात्राओं के लिये होगा. साथ ही, मुसाबनी में आदिवासी महिलाओं के लिए विशेष मार्केट कॉम्प्लेक्स स्थापित करने की योजना चल रही है, जिसे पूरी तरह महिलाएं ही संचालित करेंगी. कार्यक्रम का संचालन खेरवाल गांवता के अध्यक्ष मेघराय हांसदा और ग्राम प्रधान धनीराम टुडू ने किया. मौके पर अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. आर.एन. सोरेन, झामुमो नेता जगदीश भकत, कालीपद गोराई, सोनाराम सोरेन, प्रकाश टुडू, सुशील मार्डी, कमेटी के सदस्य कन्हाई लाल हेंब्रम समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
