East Singhbhum News : यूसिल कर्मी की आश्रित को मिला नियुक्ति पत्र
विधायक सोमेश सोरेन के हाथों सौंपा गया नियुक्ति पत्र, अन्य आश्रितों के लिए वार्ता जारी
घाटशिला. वर्ष 2014 के चुनाव ड्यूटी के दौरान घटना में मारे गये यूसिल कर्मी के आश्रित को गुरुवार को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. यूसिल कंपनी में स्थायी व ठेका मजदूरों की दुर्घटना में मौत होने पर आश्रितों को अनुकंपा पर नौकरी देने की मांग पर पूर्व में सहमति बनी थी. इसके बावजूद पिछले दो दिनों से मजदूर आंदोलन पर थे. यूसिल माइंस के मुख्य द्वार पर धरना दिया जा रहा था. गुरुवार को कंपनी वार्ता के लिए तैयार हुई. वार्ता के उपरांत यूसिल के स्थायी कर्मचारी जोन माझी की आश्रित शर्मीला मुर्मू को आज स्थायी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र कंपनी देने को राजी हुई. विधायक सोमेश सोरेन ने कंपनी प्रबंधन से मिलने के बाद मृतक जोन माझी की आश्रित शर्मिला मुर्मू को नियुक्ति पत्र सौंपा. इससे पीड़ित परिवार को राहत मिली है. बाकी प्रभावित परिवारों के मामलों पर झामुमो के जिला प्रमुख बाघराय मार्डी, मुसाबनी सीओ, बीडीओ व यूसिल प्रबंधन और आश्रितों के बीच वार्ता जारी थी, जिसमें समाधान की उम्मीद जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
