East Singhbhum News : नंदोत्सव पर बच्चों की झांकियों ने लोगों का मन मोहा

चाकुलिया में जन्माष्टमी व नंदोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मंदिरों की सजावट की गयी.

By AKASH | August 18, 2025 12:18 AM

चाकुलिया.

चाकुलिया में जन्माष्टमी व नंदोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मंदिरों की सजावट की गयी. खासकर सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी मंदिर की सजावट देखते ही बन रही थी. शनिवार को जन्माष्टमी पर नया बाजार श्री राम मंदिर एवं पुराना बाजार सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी मंदिर में भजन कीर्तन आयोजित हुआ. रात के 12 बजे तक श्रद्धालु भजन गंगा में गोते लगाते रहे. रात के 12 बजते ही नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की भजन के साथ भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. रविवार को नंदोत्सव का आयोजन हुआ. इस दौरान एक से बढ़कर एक झांकी प्रस्तुत की गयी. मारवाड़ी समाज के बच्चों ने भगवान कृष्ण के भजनों पर नृत्य प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया. मौके पर संजय लोधा, वासुदेव लोधा, पप्पू लोधा, दीपक झुनझुनवाला, परमेश्वर रुंगटा, विनोद अग्रवाल, कौशल रुंगटा, आलोक लोधा, प्रभात झुनझुनवाला, रामगोपाल रुंगटा, गणेश रुंगटा, राम अवतार बांकरेवाला, बसंत अग्रवाल, बीना रुंगटा, पुष्पा रुंगटा, संजय बांकरेवाला आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है