East Singhbhum News : एक शिक्षक के भरोसे पहली से आठवीं की पढ़ाई, बच्चों ने स्कूल जाना बंद किया
शिक्षा का हाल : उमवि रांगामाटिया के विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में
बहरागोड़ा. बहरागोड़ा प्रखंड की पुरनापानी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय रांगामटिया के बच्चों का भविष्य अंधकार में है. स्कूल में पहली से आठवीं तक की पढ़ाई होती है. यहां एक पारा शिक्षक के भरोसे 61 विद्यार्थी हैं. विद्यालय के दो कमरे में पढ़ाई होती है. एक कमरे में पहली से पांचवीं तक व दूसरे कमरे में 6 से 8वीं तक के बच्चों को पढ़ाया जाता है. स्कूल में विभागीय काम के साथ मिड-डे मील भी शिक्षक के भरोसे है. ऐसे में आदिवासी बहुल क्षेत्र के बच्चों के भविष्य को लेकर अभिभावक चिंतित हैं. ऐसे में कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल में भेजना बंद कर दिया है. वे दूसरे स्कूल में बच्चों का दाखिला दिलाने के प्रयास में जुटे हैं.
नवंबर, 2024 में सेवानिवृत्त हुए थे एक शिक्षक :
ज्ञात हो कि पहले स्कूल में दो शिक्षक थे. नवंबर, 2024 में एक शिक्षक सेवानिवृत्त हो गये. इसके बाद एक शिक्षक के भरोसे स्कूल चल रहा है. स्कूल के सहायक अध्यापक दीपक कुमार घोष ने बताया कि कई बार विभाग को शिक्षक के कमी की समस्या से अवगत कराया जा चुका है. आज तक पदस्थापन के लिए किसी प्रकार की पहल नहीं हुई.स्कूल में नहीं है चहारदीवारी, शाम को जुटते हैं शरारती तत्व :
उत्क्रमित मध्य विद्यालय रांगामटिया चारों ओर जंगल से घिरा है. यहां चहारदीवारी नहीं है. स्कूल के आस-पास हाथियों का आवागमन होता है. आज तक स्कूल में चहारदीवारी बनाने की दिशा में किसी प्रकार की पहल नहीं हुई. शाम होते ही स्कूल परिसर के समीप मैदान में शरारती तत्वों का जमावड़ा लगता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
