East Singhbhum News : खड़िया कॉलोनी के पास खड़े वाहन से कार टकरायी

टक्कर में दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी

By ATUL PATHAK | November 30, 2025 12:20 AM

गालूडीह. गालूडीह के खड़िया कॉलोनी बस स्टैंड के पास शुक्रवार की देर रात खड़ी पिकअप वैन को एक सफेद रंग की कार ने टक्कर मार दी. टक्कर में दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. सूचना पाकर सुबह गालूडीह पुलिस पहुंची और कार को क्रेन की मदद से थाना ले गयी. पिकअप वैन के मालिक दारीसाई निवासी बबलू चंद ने बताया कि पिकअप वैन हर रोज की तरह हाइवे किनारे घर के बाहर खड़ी थी. जहां तेज रफ्तार सफेद रंग की कार ने खड़ी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से पिकअप वैन का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. टक्कर की आवाज सुनकर जब वो घर के बाहर आये तो देखा कि दो लोग कार को रस्सी से बांधकर ट्रैलर वाहन की सहायता से खींचकर कार को लेकर भागने की कोशिश कर रहे थे. मैंने दोनों से नुकसान का मुआवजा देने के लिए कहा लेकिन उन्होंने मुआवजा देने से मना कर दिया और घटनास्थल से चले गये. उन्होंने बताया कि कार के अंदर एक बोरा बालू था. कार किसी बालू माफिया की थी जो हाइवे पर निगरानी कर रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है