East Singhbhum News : तीन घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस, बीमार महिला ने दम तोड़ा

परिजनों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया, डेढ़ घंटे में आने की बात कही

By AKASH | December 26, 2025 12:30 AM

पटमदा.

पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम में फोन करने के तीन घंटे बाद 108 एंबुलेंस पहुंची. इस दौरान सांस लेने की तकलीफ से परेशान महिला ने दम तोड़ दिया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एंबुलेंस चालक को खरी-खोटी सुनाकर लौटा दिया. घटना पहाड़पुर पंचायत के डांगरडीह ग्राम में गुरुवार देर शाम की है. ग्रामीणों का आरोप है कि समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने से महिला वेदनी वाला कुम्हार (54) की मौत हो गयी. मृतका के पड़ोसी तपन कुंभकार ने बताया कि वेदनी वाला कुम्हार डांगरडीह स्कूल मैदान में दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुई थी. देर शाम अचानक सांस लेने में तकलीफ होने पर अपने घर लौट गयी. परिजनों ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया. उसने डेढ़ घंटे में पहुंचने का आश्वासन दिया. हालांकि, एंबुलेंस पहुंचने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया. वहीं, तीन घंटे के बाद एंबुलेंस गांव में पहुंची. आक्रोशित लोगों ने एंबुलेंस को वापस लौटा दिया.

जिला प्रशासन से मुआवजा देने व प्रखंड में एंबुलेंस देने की मांग की

ग्रामीणों ने सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ आक्रोश जताया. उन्होंने कहा कि बोड़ाम में एक भी एंबुलेंस नहीं है. इसका खामियाजा सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उठाना पड़ रहा है. समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने से महिला की मृत्यु हो गयी. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने व बोड़ाम प्रखंड के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है