East Singhbhum News : लोगों से पैसे मांगने की आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर हटायी गयी

चाकुलिया सीएचसी : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने निबंधन कार्य से हटाया

By ATUL PATHAK | December 3, 2025 12:16 AM

चाकुलिया. चाकुलिया सीएचसी में जन्म प्रमाण पत्र बनाने की एवज में पैसों की मांग करने की शिकायत के बाद कार्रवाई हुई है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू ने कंप्यूटर ऑपरेटर मादोरानी मार्डी को निबंधन कार्य से हटा दिया है. उनके स्थान पर अस्पताल के फार्मासिस्ट अनिल कुमार टुडू को जन्म-मृत्यु निबंधन का प्रभार दिया गया है. वहीं, जननी सोरेन ऑपरेटर का कार्य करेंगी. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. इस संबंध में पत्र जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि चाकुलिया के स्थानीय लोगों की शिकायत है कि जन्म-मुत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए पैसों की मांग की जा रही थी.

लगातार मिल रही थी शिकायत अस्पताल कर्मी से मांगे रुपये :

ज्ञात हो कि आरोप है कि ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचने वाले भोले-भाले लोगों से 200 से 800 रुपये तक वसूली होती थी. मामले का खुलासा तब हुआ, जब अस्पताल के कर्मचारियों से जन्म प्रमाण पत्र बनाने के बदले पैसे मांगे गये. इसकी शिकायत विधायक समीर मोहंती से हुई. विधायक ने पिछले दिनों अस्पताल पहुंच कर कंप्यूटर ऑपरेटर को बुलाया था. कंप्यूटर ऑपरेटर मौके से भाग निकली थी. इस बीच फिर से एक व्यक्ति से पैसे की मांग की गयी.

विधायक की मांग पर प्रभारी ने कार्रवाई की

विधायक के निर्देश पर प्रमुख धनंजय करुणामय समेत झामुमो की प्रखंड स्तरीय टीम अस्पताल पहुंची. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मिलकर मामले की जांच कर 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की मांग की थी. इसके आलोक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर को निबंधन कार्य से हटा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है