East Singhbhum News : समर कैंप से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है

समर कैंप से बच्चों का सर्वांगीण

By ATUL PATHAK | May 16, 2025 11:54 PM

पटमदा. साउथ प्वाइंट स्कूल (गोबरघुसी) में शुक्रवार को चार दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर शिवम शर्मा व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. डायरेक्टर शिवम शर्मा ने समर कैंप की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है. साथ ही बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को सामने आने का अवसर भी मिलता है. प्राचार्य अरुण सिंह ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों का स्कूल आने में मन लगता है. वे शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को भी सीखते हैं. इस चार दिवसीय समर कैंप में प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधियां रखी गयी हैं, जिसमें पहले दिन स्पोट् र्स के द्वारा फुटबॉल, वॉलीबॉल, कराटे, ताइक्वांडो शामिल है. अन्य दिनों में भी म्यूजिक, डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग शामिल है. स्पोट् र्स का संचालन विद्यालय के खेल प्रशिक्षक संतोष तिवारी के द्वारा किया गया. शिविर को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक -शिक्षिकाओं का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है