East Singhbhum News : प्रतिदिन पांच घंटे पढ़ाई करें विद्यार्थी : विधायक
मानुषमुड़िया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का सिल्वर जुबली का समापन, विधायक ने कहा
बरसोल.
मानुषमुड़िया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में चल रहे दो दिवसीय सिल्वर जुबली का समापन रविवार को हुआ. समापन दिवस की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई. मुख्य अतिथि विधायक समीर मोहंती व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी और सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि शामिल हुए. इसके बाद मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा पूर्व शिक्षकों को भी मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया. पूर्व छात्रों का पुन: मिलन भी आयोजित हुआ, जिन्होंने अपनी पुरानी यादें ताजा की. इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्रों और स्थानीय कलाकारों ने विविध प्रस्तुतियां दी. विधायक समीर मोहंती ने छात्रों को प्रतिदिन कम से कम पांच घंटे पढ़ाई करने और सही ज्ञान आत्मसात करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि ज्ञान के वाहक बनने के लिए सही ज्ञान प्राप्ति अनिवार्य है. इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ संजय गिरी, सचिव राशु भुइया, समाजसेवी अर्जुन पूर्ति तथा स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं तथा शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
