East Singbhum News : किताब पढ़ने की आदत डालें विद्यार्थी : डॉ संजय भुइयां

स्वामी विवेकानंद बीएड कॉलेज में करियर काउंसेलिंग का आयोजन

By ANUJ KUMAR | May 28, 2025 12:03 AM

गालूडीह. सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज में मंगलवार को करियर काउंसेलिंग का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य था बीएड संकाय में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को करियर मार्गदर्शन और परामर्श प्रदान करना. कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के अध्यक्ष डॉ सुब्रत विश्वास, प्राचार्या डॉ सुब्रा पालित, मुख्य वक्ता महिला विवि शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो डॉ संजय भुइया ने किया. मौके पर प्राचार्य डॉ पालित ने कहा कि हमारा उद्देश्य है करियर सत्र के माध्यम से छात्रों को अपने भविष्य के लक्ष्यों को निर्धारित करने और उन तक पहुंचने के लिए योजना बनाने में मदद करना. मुख्य वक्ता डॉ भुइया ने कहा कि बीएड की डिग्री प्राप्त करने के बाद अभ्यर्थी निजी और सरकारी दोनों क्षेत्रों में नौकरी के अवसरों की तलाश कर सकते हैं. उन्हें अपनी शिक्षा की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए आगे शिक्षा में स्नातकोत्तर या एमएड करना चाहिए. आजकल छात्र पाठ्य सामग्री के लिए एआईआई का प्रयोग कर रहे हैं जो भविष्य के लिए हानिकारक है. पुस्तक पढ़ने की आदत डालें. पुस्तकालय का प्रयोग करें और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी ज्ञान में वृद्धि करें. संचालन शिक्षक अनूप ठाकुर ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है