East Singhbhum News : ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए सोमेश सोरेन

घाटशिला के धरमबहाल पंचायत के मनोहर कॉलोनी में रविवार को आमसभा का आयोजन हुआ.

By AKASH | September 7, 2025 11:31 PM

घाटशिला.

घाटशिला के धरमबहाल पंचायत के मनोहर कॉलोनी में रविवार को आमसभा का आयोजन हुआ. सभा में पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास उनकी सबसे बड़ी ताकत है. साथ ही बताया कि राज्य सरकार मंईयां सम्मान योजना के तहत बहनों और बेटियों को प्रति माह 2500 रुपये देती हैं. जिन लाभुकों को अब तक इसका लाभ नहीं मिला है, उनके लिए पंचायत और प्रखंड स्तर पर विशेष कैंप आयोजित किये गये हैं. साथ ही राज्य सरकार 200 यूनिट तक निःशुल्क बिजली भी दे रही है और आवास योजना के माध्यम से जरूरतमंदों को घर उपलब्ध करा रही है. उन्होंने दिवंगत पिता के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प बताया और कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, चिकित्सा, सिंचाई व सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं पर विशेष योजनाएं बनाकर काम किया जा रहा है. इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, कालीपद गोराई, श्रवण अग्रवाल, सागेन पूर्ति, मुखिया बनाव मुर्मू, काजल डॉन, मदन दलाई, गोपाल शर्मा, भानु दलाई आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है