East Singhbhum News : सौर ऊर्जा से रोशन होगा बहरागोड़ा महाविद्यालय

बहरागोड़ा महाविद्यालय में नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी की ओर से संपूर्ण महाविद्यालय को सौर ऊर्जाकृत करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में

By ATUL PATHAK | July 24, 2025 11:55 PM

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा महाविद्यालय में नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी की ओर से संपूर्ण महाविद्यालय को सौर ऊर्जाकृत करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इससे महाविद्यालय को बिजली की समस्या से मुक्ति मिलेगी. सभी भवन के ऊपर सोलर प्लेट लगाया जायेगा. आवश्यक संख्या में बैटरी पहुंच चुकी है. सभी तरह के उपकरण संधारित होने से 150 केवी ऊर्जा उत्पन्न होगी. सामान्य तौर पर एक छोटे गांव के लिए जितनी ऊर्जा की आवश्यकता होती है उतनी ऊर्जा महाविद्यालय को सौर ऊर्जा से प्राप्त होगा. इसके चालू होते ही बिजली की समस्या से बहरागोड़ा महाविद्यालय को मुक्ति मिलने की संभावना है. सौर ऊर्जा से महाविद्यालय को आच्छादित करना प्राचार्य डॉ बीके बेहरा के कार्यकाल की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में माना जा रहा है. उन्होंने जरेडा के प्रति आभार व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है