Seraikela Kharsawan News : बैठक में अनुपस्थित रहे तीन विभागों के जेइ को शोकॉज

खरसावां में पंचायत समिति की मासिक समीक्षा बैठक प्रमुख मनेंद्र जामुदा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विकास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया.

By AKASH | August 29, 2025 11:51 PM

खरसावां.

खरसावां में

पंचायत समिति की मासिक समीक्षा बैठक प्रमुख मनेंद्र जामुदा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विकास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. जनता से जुड़े सभी आवेदनों का निष्पादन ससमय करने को कहा गया. आवासीय, जाति व आय प्रमाण पत्र बनाने में हो रहे देरी, डिजिटल पंजी त्रुटि को सुधार करने, जमीन से संबंधित सीमांकन आवेदन के निष्पादन में बरती जा रही लेटलतीफी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ससमय पूरा करने को कहा गया.

योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर जोर दें

बैठक में नदारद रहने वाले बिजली विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण, लघु सिंचाई के जेइ को शोकॉज करने का निर्देश दिया गया. सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को कहा गया. योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया गया. मनरेगा, आवास योजनाओं में तेजी लाने को कहा गया. बैठक में बीडीओ प्रधान माझी समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है