East Singhbhum News : ट्रैक इवेंट्स में रानिका, सोनिया और देवा का दबदबा, थ्रो में शीला व सागन विजेता

घाटशिला कॉलेज. वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम

By ATUL PATHAK | December 12, 2025 11:23 PM

घाटशिला. घाटशिला महाविद्यालय की दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2025 जेसी हाई स्कूल मैदान में हुई. इसकी शुरुआत एनसीसी कैडेट्स ने फ्लैग मार्च से की. प्रभारी प्राचार्य डॉ दिलचंद राम ने कॉलेज का झंडा ग्रहण कर शुभारंभ किया. पहले दिन 100 मी, 200 मी, 400 मी, 800 मी, 1500 मी, 3000 मी दौड़, 1/400 मी रिले, जेवलिन थ्रो और डिस्कस थ्रो की प्रतियोगिताएं हुईं. ट्रैक इवेंट्स में रानिका, सोनिया और देवा का दबदबा रहा. वहीं, थ्रो इवेंट्स में शीला व सागन विजेता रहे. प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को फील्ड इवेंट्स महाविद्यालय परिसर में होंगे. सुबह 7:30 बजे साइक्लिंग प्रतियोगिता की शुरुआत फूलडुंगरी से होगी. दोपहर के बाद तीरंदाजी प्रतियोगिता होगी. पुरस्कार वितरण समारोह शाम 3 बजे होगा.

पहले दिन हुए खेल के परिणाम

100 मी दौड़ (बालिका)

: शीला महाकुड़ प्रथम, रानिका हांसदा द्वितीय, सोनाली हेंब्रम तृतीय. –

200 मी दौड़ (बालिका)

: फूलमनी मुर्मू प्रथम, शीतली हांसदा द्वितीय, प्रभावती कुंभकार तृतीय.

400 मी दौड़ (बालिका)

: रानिका हांसदा प्रथम, सोनिया हेंब्रम द्वितीय, फूलमनी मुर्मू तृतीय. –

800 मी दौड़ (बालिका )

: रानिका हांसदा प्रथम, सोनिया हेंब्रम द्वितीय, तुलसी धीवर तृतीय. –

1500 मी दौड़ (बालिका)

: सोनिया हेंब्रम प्रथम, प्रभावती कुंभकार द्वितीय, पूर्णिमा सोरेन तृतीय. –

डिस्कस थ्रो (बालिका)

: शीला महाकुड़ प्रथम, आरती टुडू द्वितीय, सालगे बेसरा तृतीय. –

जेवलिन थ्रो (बालिका)

: शीला महाकुड़ प्रथम, सोनाली हेंब्रम द्वितीय, शीतली हांसदा तृतीय. –

100 मी दौड़ (बालक)

: हेमल हांसदा प्रथम, सागन हांसदा द्वितीय, सागन मुर्मू तृतीय –

200 मी दौड़ (बालक)

: संदीप बेसरा प्रथम, सागन मुर्मू द्वितीय, रोहित पातर तृतीय. –

400 मी दौड़ (बालक)

: संदीप बेसरा प्रथम, रामी हेंब्रम द्वितीय, अमृत महतो तृतीय. –

800 मी दौड़ (बालक)

: देवा बेसरा प्रथम, गोपाल हांसदा द्वितीय, रामी हेंब्रम तृतीय-

1500 मी दौड़ (बालक)

: देवा बेसरा प्रथम, राज सिंह पूर्ति द्वितीय, राजाराम हेंब्रम तृतीय. –

3000 मी दौड़ (बालक)

: बाघराय हांसदा प्रथम, राज सिंह पूर्ति द्वितीय, देवा बेसरा तृतीय.

डिस्कस थ्रो (बालक)

: सागन हांसदा प्रथम, सालखु मार्डी द्वितीय, पवन कुमार साहू तृतीय.

सोना देवी विवि : क्रिकेट में येलो और कैरम में ब्लू हाउस चैंपियन

घाटशिला. सोना देवी विश्वविद्यालय में आयोजित चार दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव इग्नाइट 2025 का समापन शुक्रवार हुआ. अंतिम दिन की शुरुआत क्रिकेट के फाइनल मुकाबले से हुई. वॉरियर्स (येलो) हाउस ने स्पोर्टन्स (रेड) हाउस को पराजित कर खिताब अपने नाम किया. इसके बाद कैरम प्रतियोगिता के फाइनल में पुरुष और महिला वर्गों में नाइट्स (ब्लू) हाउस ने जीत हासिल की. वहीं, चेस प्रतियोगिता में कड़े संघर्ष के बाद स्पोर्टन्स (रेड) हाउस विजेता बना. दूसरे चरण में स्पून रेस और रस्साकशी जैसे इवेंट्स हुए. स्पून रेस में गायत्री ने प्रथम, संचिता द्वितीय और शारदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालक वर्ग में रेंजर्स (ग्रीन) हाउस विजेता रहा, जबकि बालिका में नाइट्स (ब्लू) हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इन प्रतियोगिताओं ने विद्यार्थियों की सामूहिक शक्ति, संतुलन, धैर्य और प्रतिस्पर्धी भावना का बेहतरीन प्रदर्शन दिया. समापन के अवसर पर शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच मैत्रीपूर्ण मैच का आयोजन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है