East Singhbhum News : बोंगई के शान्तोनु मोदक को मिला 1 करोड़ रुपये का स्कॉलरशिप
बोड़ाम के सुदूर देहात बोंगई से निकलकर विश्वविख्यात इंपेरियल कॉलेज लंदन में पहुंचने वाले शान्तोनु मोदक को झारखंड सरकार ने पढ़ाई के लिए एक करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की है.
बोड़ाम.
बोड़ाम के सुदूर देहात बोंगई से निकलकर विश्वविख्यात इंपेरियल कॉलेज लंदन में पहुंचने वाले शान्तोनु मोदक को झारखंड सरकार ने पढ़ाई के लिए एक करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की है. शान्तोनु एक साधारण किसान निर्मल मोदक के पुत्र हैं, जिन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी मेहनत और लगन से पढ़ाई में सफलता पायी. उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बी टेक और एनआइटी दुर्गापुर से एम टेक किया, साथ ही बीएआरसी और इसरो जैसी बड़ी संस्थाओं की साइंटिस्ट परीक्षाएं दीं. हालांकि अंतिम चयन नहीं हो पाया, फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी. एनआइटी इलाहाबाद में फैकल्टी बनकर छात्रों को पढ़ाया. वर्ष 2025 में उन्हें इंपेरियल कॉलेज लंदन व वारविक बिजनेस स्कूल से बिजनेस एनालिटिक्स के लिए प्रवेश मिला. झारखंड सरकार की एक्सक्लूसिव ‘ओवरसीज स्कॉलरशिप’ के तहत उन्होंने यह बड़ी छात्रवृत्ति मिली है, जिसे पूरे राज्य से केवल छह छात्र प्राप्त करते हैं. शान्तोनु कहते हैं कि उन्होंने हालात को कभी बहाना नहीं बनने दिया, बल्कि आत्मविश्वास बनाये रखा. 8 सितंबर को वे लंदन के लिए रवाना होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
