East Singhbhum News : राष्ट्रीय 7-ए साइड फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 में चमके पटमदा के सात खिलाड़ी
गोवा स्थित माफसा क्षेत्र के दुलेर फुटबॉल मैदान में आयोजित चार दिवसीय 25वीं राष्ट्रीय 7-ए साइड फुटबॉल चैंपियनशिप 2025
पटमदा. गोवा स्थित माफसा क्षेत्र के दुलेर फुटबॉल मैदान में आयोजित चार दिवसीय 25वीं राष्ट्रीय 7-ए साइड फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 का समापन रविवार को हुआ. इसमें झारखंड की टीम ने सीनियर वर्ग में भाग लिया. टीम में पटमदा के 7 युवकों ने बेहतर प्रदर्शन किया. फाइनल मुकाबला झारखंड व छत्तीसगढ़ के बीच हुआ. झारखंड ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अंतिम समय में हुई चूक की वजह से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा. पटमदा के युवा खिलाड़ी प्रशांत सोरेन को पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सम्मानित किया गया. झारखंड फुटबॉल अकादमी के सचिव अजीत कुमार ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. टीम में शामिल पटमदा के खिलाड़ियों में प्रशांत सोरेन के अलावा तपन कुमार टुडू, प्रशांत मुर्मू, मुकेश बेसरा, परमेश्वर मुर्मू, नरेंद्र मुर्मू व सुखदेव मांडी शामिल थे. सभी सात खिलाड़ी पटमदा के अर्जुन एफसी से खेलते हैं. पटमदा के तुंगबुरु निवासी फुटबॉलर अर्जुन टुडू इनके कोच हैं.
विजय बोस क्रिकेट: पटमदा से दो व बोड़ाम से एक टीम लेगी भाग
पटमदा. 18वीं विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रविवार को बहरागोड़ा व राखा में शुरू हुआ. इस बार पटमदा से पटमदा ए व पटमदा बी जबकि बोड़ाम से एक टीम खेलेगी. गुरुवार को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की पटमदा शाखा कमेटी द्वारा आयोजित ट्रायल मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों का चयन किया गया. पटमदा ए का पहला मैच 25 नवंबर को बहरागोड़ा बी के साथ बहरागोड़ा ब्लॉक मैदान में होगा. जबकि पटमदा बी का पहला मैच बोड़ाम की टीम के साथ 29 नवंबर को बहरागोड़ा में ही होगा. चयन प्रक्रिया के दौरान मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप बेसरा, सचिव महावीर महतो, विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू, सदस्य ईशान चंद्र गोप एवं मोहम्मद महमूद आदि मौजूद थे. पटमदा ए में अभिजीत दत्ता (कप्तान), कपिल मिश्रा (उप कप्तान), पिंटू माझी, प्रीतम सरकार, आस्तिक कुमार महतो, विश्वजीत महतो, राजेश षाड़ंगी, जयंत दत्ता, अन्यया दत्ता, विकास राय, विद्युत महतो, सुमन महतो, सौभिक दत्त, अमर दास, पीयूष दत्त व दीपंकर सिंह को शामिल किया गया है. जबकि पटमदा बी में राहुल दास (कप्तान), समीर मंडल (उप कप्तान), प्रदीप महतो, महेश्वर दास, ज्योति मुदी, शुभम नाग, योगेश्वर तिवारी, मंगल मंडल, आशीष ओझा, हरीश सिंह, पूर्ण चंद्र दास, विशाल दास, मोहित माहली, उत्तम दत्त, तापस दत्त व चंदन दत्त को मनोनीत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
