School Closed: झारखंड के इस जिले में 15 जुलाई को 12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, डीसी ने जारी किया आदेश

School Closed: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में भीषण और लगातार भारी बारिश को देखते हुए 15 जुलाई को 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. डीसी कर्ण सत्यार्थी ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने स्कूल प्रबंधन को ऑनलाइन कक्षाएं चलाने को कहा है, ताकि पढ़ाई बाधित नहीं हो. आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है.

By Guru Swarup Mishra | July 14, 2025 8:20 PM

School Closed: जमशेदपुर, संदीप सावर्ण-भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 15 जुलाई 2025 को झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में भीषण और लगातार भारी बारिश की आशंका है. इसको देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने जमशेदपुर सहित पूरे जिले को रेड जोन में चिह्नित किया है. इसे देखते हुए उपायुक्त ने 15 जुलाई को कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है.

डीसी ने जारी किया आदेश


जमशेदपुर के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने परिस्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिले में संचालित सभी सरकारी, निजी एवं अल्पसंख्यक विद्यालयों (कक्षा 12 तक) में 15 जुलाई को एहतियातन अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया है. यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा और जनहित को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है.

ये भी पढ़ें: IMD Flash Flood Alert: सावधान! झारखंड पर भारी हैं अगले 24 घंटे, मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, आईएमडी की चेतावनी

स्कूल प्रबंधन को डीसी का निर्देश


उपायुक्त ने सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया है कि ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित किया जाए, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो. इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी आवश्यक दिशा-निर्देश समय-समय पर जारी किए जाएंगे.

आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई-डीसी


उपायुक्त ने यह चेतावनी भी दी कि यदि किसी विद्यालय या शैक्षणिक संस्थान द्वारा इस आदेश का उल्लंघन किया गया, तो उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शहर के आम लोगों से अपील की गई है कि मौसम को लेकर सतर्क रहें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.

ये भी पढ़ें: सावधान! झारखंड के 3 जिलों के लिए रेड अलर्ट, 15 और 16 जुलाई को 7 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी