East Singhbhum News : कालिंदी बस्ती में स्वच्छ जल की पहल जिप सदस्य ने शादी पर भेजी पानी टंकी

कालिंदी बस्ती में स्वच्छ जल की पहल जिप सदस्य ने शादी पर भेजी पानी टंकी

By ATUL PATHAK | May 14, 2025 12:18 AM

घाटशिला. घाटशिला प्रखंड की उत्तरी मऊभंडार पंचायत स्थित कापागोड़ा हाइवे किनारे स्थित कालिंदी बस्ती के 110 की आबादी वाले 29 परिवार स्वच्छ जल सुविधा से वंचित हैं. इस बस्ती में मंगलवार को एक लड़की की शादी थी, जिससे स्वच्छ पानी की आवश्यकता और भी महत्वपूर्ण हो जाती है. इस समाचार को प्रभात खबर ने 13 मई को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिप सदस्य कर्ण सिंह ने मंगलवार को बस्ती पहुंचे. एक पानी की टंकी भिजवा कर शादी में सहयोग किया. उन्होंने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही जल मीनार की समस्या का समाधान किया जायेगा. ज्ञात हो कि वर्ष 2014-15 में 14वें वित्त आयोग निधि से इस जल मीनार की स्थापना हुई थी. कर्ण सिंह ने बताया कि यदि मरम्मत संभव हुई तो तत्काल जल मीनार की मरम्मत की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है