East Singhbhum News : तेतला-बड़ाबांदुआ के बीच 2.60 करोड़ से बनेगा पुल

तेतला-बड़ाबांदुआ के बीच 2.60 करोड़ से बनेगा पुल

By ATUL PATHAK | May 17, 2025 11:33 PM

ादूगोड़ा.मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अंतर्गत पोटका प्रखंड के तेतला और बड़ाबांदुआ गांव के बीच बहने वाली नदी पर 2 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा. इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का शिलान्यास शनिवार को विधायक संजीव सरदार ने किया. ग्रामीणों द्वारा पुल की मांग आजादी के बाद से की जा रही थी. बरसात में नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता था. कभी-कभी तो गांव पूरी तरह से बाकी क्षेत्रों से कट जाता था. अब पुल बनने से दोनों पंचायतों के हजारों लोगों को राहत मिलेगी.

हर गांव में पहुंच रही अबुआ सरकार की विकास योजनाएं :

विधायकशिलान्यास के दौरान विधायक श्री सरदार ने कहा, “मेरा प्रयास है कि पोटका विधानसभा के सभी गांवों में विकास की रौशनी पहुंचे. हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली अबुआ सरकार द्वारा अब तक 60 से अधिक सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मती की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं. इसके अलावा दर्जनों पुल के निर्माण को भी मंजूरी मिली है, शिलान्यास के अवसर पर कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित थे, इनमें मुखिया अमृत माझी, सांसद प्रतिनिधि यशवंत महतो, ग्रामप्रधान श्यामचरण आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है