चैती छठ पर्व को को लेकर खरकई नदी के घाटों की साफ-सफाई की गयी

चैती छठ पर्व को देखते हुए सामाजिक संस्था समर्पण फाउंडेशन एवं बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधियों ने खरकई नदी घाट व आसपास में जमें कचरे को साफ-सफाई किया. ताकि छठ व्रतियों को किसी तरह की समस्या नहीं हो.

By Prabhat Khabar | April 7, 2024 10:49 PM

जमशेदपुर.

चैती छठ पर्व को देखते हुए सामाजिक संस्था समर्पण फाउंडेशन एवं बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधियों ने स्वच्छता अभियान चलाया. रविवार को बागबेड़ा बड़ौदा घाट स्थित खरकई नदी के छठ घाटों की सफाई की. कचरे को हटा कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया. सदस्यों ने दिन भर श्रमदान किया.पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि तृतीय चरण में नदी व आसपास के कचरे को साफ कर नदी व रास्ते को स्वच्छ बनाया जायेगा. मौके पर विभूति जेना, विश्वजीत, चंदन, कुमुद शर्मा, मनीष शर्मा, कुंदन, संतोष ठाकुर, कुमोद सिंह, सीमा पांडे, राजकुमार सिंह, अरविंद पांडे, अनिल सिंह, रंजन सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version