बिरनी में नटुवा, झूमर एवं छऊ नृत्य प्रतियोगिता

बिरनी में नटुवा, झूमर एवं छऊ नृत्य प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar | April 7, 2024 10:49 PM

नावाडीह. बिरनी पंचायत के मंझलीटांड़ गांव के समीप खेल मैदान में रविवार को नवयुवक समिति द्वारा नौवें झारखंड महोत्सव के तहत नटुवा, झूमर एवं छऊ नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें भाग लेने के लिए प. बंगाल के कालिंदी महतो, ओड़िसा के गायक रंजीत महतो, लिपिनी महतो आदि कलाकारों पहुंचे. बताया गया कि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समिति द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.

कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री बेबी देवी, गिरिडीह लोकसभा के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो महतो, प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, मंत्री पुत्र अखिलेश महतो आदि ने किया. प्रसिद्ध नटुवाबाज श्यामलाल महतो ने अखरा पूजा की. मंत्री ने कहा कि नटुवा और झूमर नाच पारंपरिक कला संस्कृति के धरोहर है. इसके संरक्षण और प्रचार प्रसार के लिए सामूहिक प्रयास करना चाहिए. समिति इस तरह का कार्यक्रम करती रहे. हरसंभव मदद की जायेगी. साथ ही राज्य सरकार द्वारा कला संस्कृति को बचाये रखने के लिए पहल की जायेगी. श्री महतो ने कहा कि नटुवा और झूमर नृत्य हमारे प्रदेश की पहचान है. इसे मिटने से न बचाना है. मौके पर मंत्री प्रतिनिधि जयलाल महतो, खोरठा लोक गायक सुकुमार बसू बिहारी, मुकेश महतो , राकेश महतो, सहदेव महतो, टेकलाल महतो, ठाकुर महतो, धर्म महतो, फोदा महतो, उत्तम दास, घनश्याम महतो, टेकलाल महतो, काली महतो, रामेश्वर महतो आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version