East Singhbhum News : बंद खदानों, फैक्ट्रियों और स्कूलों को चालू कराना प्राथमिकता : सोमेश
मऊभंडार. मजदूरों की समस्याओं पर झारखंड श्रमिक संघ की बैठक
घाटशिला.
झारखंड श्रमिक संघ ने मजदूर के हित में सोमवार को मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मैदान में बैठक की. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष काजल डॉन ने की. मुख्य अतिथि घाटशिला विधायक सोमेश चंद्र सोरेन रहे. संघ की ओर से विधायक को बुके और उपस्थित महिलाओं ने अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. विधायक ने कहा कि यह क्षेत्र बाबा स्व रामदास सोरेन की कर्मभूमि है. मजदूरों की समस्याओं से वे भली-भांति परिचित हैं. केंद्र सरकार की नीतियों के कारण सरकारी संस्थानों और उद्योगों को धीरे-धीरे कमजोर किया जा रहा है. मजदूरों को बार-बार रोजगार संकट का सामना करना पड़ रहा है. विधायक ने कहा कि बंद खदानों, फैक्ट्रियों और स्कूलों को पुनः चालू कराना प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वार्ता कर बंद माइंस और उद्योगों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है. कई माइंस को लीज मिल चुकी है. जल्द कार्य शुरू होगा. मऊभंडार जैसे क्षेत्र में उद्योग, क्रशर, ड्रेसिंग व कंसंट्रेटर प्लांट शुरू होने से सैकड़ों मजदूरों को स्थायी रोजगार मिल सकता है. पूर्व मंत्री रामदास सोरेन हमेशा मजदूरों के हितों के लिए संघर्ष किया.मजदूरों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे
विधायक ने कहा कि बाबा रामदास सोरेन के प्रयासों से मजदूरों को 6 दिन से बढ़ाकर 13 और फिर 20 दिन तक काम मिलने की व्यवस्था शुरू हुई. बाबा की सोच और संघर्ष को आगे बढ़ाते हुए मजदूरों के रोजगार, सम्मान और सुरक्षा के लिए वे लगातार प्रयासरत रहेंगे. किसी भी कीमत पर मजदूरों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रबंधन और संबंधित विभागों से वार्ता कर फैक्ट्री, प्लांट और माइंस को चरणबद्ध तरीके से पुनः चालू कराने का प्रयास किया जायेगा, ताकि स्थानीय युवाओं को बाहर पलायन न करना पड़े. उन्होंने मजदूरों से एकजुट रहने की अपील की. सरकार मजदूरों के साथ है.भय के माहौल में जीते हैं 350 मजदूर : संघ
मजदूर संघ अध्यक्ष काजल डॉन ने कहा कि क्षेत्र में लगभग 350 मजदूर हर टेंडर के समय असमंजस और भय के माहौल में जीते हैं. उन्होंने प्रबंधन पर आरोप लगाया कि अस्थायी कार्य दिवस की नीति से मजदूरों का शोषण हो रहा है. उन्होंने विधायक से स्थायी समाधान निकालने और स्थानीय युवाओं को माइंस व फैक्ट्री में प्राथमिकता देने की मांग की.
मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू, जगदीश भगत, राजहंस मिश्रा, आजाद बेहरा, प्रताप दास, सुशील मार्डी, कमल दास, सुजय सिंह, महेश्वर माहाली, मदन मुर्मू, गणेश जेना, फकीर मुर्मू, घनश्याम मुर्मू, संदीप पाल, शांखो मुर्मू समेत मजदूर व संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
