East Singhbhum News : हाता में स्कूल बस ने साइकिल सवार को 20 फीट घसीटा, मौत
शव को सड़क किनारे रख धरना पर बैठे ग्रामीण
हाता.
पोटका थाना के हाता-बिरसा चौक पर स्कूल बस की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गयी. घटना सुबह साढ़े सात बजे की है. मृतक का नाम परिमल गोप उर्फ भोंंदो है. वह जुड़ी गांव का रहनेवाला था. ठोकर मारने वाली बस नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल की बस है. जानकारी के अनुसार जुड़ी निवासी परिमल गोप अपनी साइकिल से मजदूरी करने हेंसल जा रहा था. इसी दौरान स्कूली स्टॉफ एवं बच्चों को लेकर गंगाडीहबेड़ा स्थित नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल जा रही बस ने परिमल को अपनी चपेट में ले ली. बस परिमल को करीब 20 फीट तक घसीटकर ले गयी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद चालक ने बस को हाता दुर्गा मंदिर के पास खड़ी कर फरार हो गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग पर शव को सड़क किनारे रखकर धरना पर बैठ गये. ग्रामीण शव को उठाने नहीं दे रहे थे. इसके बाद पोटका थाना प्रभारी मनोज मुर्मू ने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया, पर नहीं माने. प्रशासन की पहल पर स्कूल प्रबंधन से मुआवजा पर वार्ता हुई. घंटों वार्ता के बाद मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा साढ़े तीन लाख, बीमा राशि एवं सरकारी सहायता राशि दिलाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर दोपहर लगभग एक बजे भेजा. पोटका पुलिस ने बस को जब्त कर आगे की कारवाई में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
