East Singhbhum News : बनकाटी, जमशेदपुर लीजेंड और राजनगर अगले राउंड में

मऊभंडार : 31वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा दिन

By ATUL PATHAK | December 10, 2025 12:49 AM

घाटशिला. एचसीएल/आइसीसी की ओर से प्रायोजित 31वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन मंगलवार को मऊभंडार मैदान में तीन मुकाबले खेले गये. पहले मैच में ईस्ट सिंहभूम बनकाटी 29 रनों से, दूसरे मैच में जमशेदपुर लीजेंड 25 रनों से और तीसरे मैच में शांति होंडा राजनगर ने 37 रनों से जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया.

रैगबॉन स्पोर्टिंग 67 रन ही बना सकी :

पहला मैच रैगबॉन स्पोर्टिंग जमशेदपुर और ईस्ट सिंहभूम बनकाटी के बीच खेला गया. रैगबॉन स्पोर्टिंग ने टॉस जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए ईस्ट सिंहभूम बनकाटी ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 95 रन बनाये. जवाब में रैगबॉन स्पोर्टिंग 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 67 रन बना सकी. मैच में अंपायर जेके मिश्रा, एके राय एवं स्कोरर परमजीत सिंह और गुरुवचन सिंह, जबकि उद्घोषक जयंत कुमार उपाध्याय थे.

सोरेन स्पोर्ट्स चापड़ी लक्ष्य से पिछड़ी :

दूसरे मुकाबले में सोरेन स्पोर्ट्स चापड़ी ने टॉस जीता. जमशेदपुर लीजेंड ने 10 ओवर में 6 विकेट पर 87 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए सोरेन स्पोर्ट्स चापड़ी 10 ओवर में 8 विकेट पर 62 रन ही बना पायी. अंपायर आशीष रावल एवं चेतन सिंहा, स्कोरर गुरुबचन सिंह और उद्घोषक एनके राय थे.

शांति होंडा राजनगर 37 रनों से जीता :

तीसरे मैच में बीएमसी स्टार जमशेदपुर और शांति होंडा राजनगर आमने-सामने हुए. टॉस बीएमसी स्टार ने जीता. शांति होंडा राजनगर ने 10 ओवर में 7 विकेट पर 103 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए बीएमसी स्टार जमशेदपुर की टीम 10 ओवर में 8 विकेट पर 66 रन ही बना सकी.

आज के मैच

1. सुबह 9 बजे : आरएक्सएन बंगला टाउन मऊभंडार बनाम जय श्री राम स्पोर्टिंग, जमशेदपुर

2. सुबह 10:30 बजे: विनोपे जमशेदपुर बनाम एससीसीएन जमशेदपुर

3. दोपहर 2 बजे: फाइटर इलेवन जीटी, गदाटोला बनाम नीलू इलेवन, जमशेदपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है